कोरोना अपडेट – उत्तराखंड में आज 263 नए मामलो की पुष्टि, 7 मरीजों की मौत, जानियें कितने एक्टिव केस.
देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना के मामलो में आयी कमी के साथ आज कुल 263 लोगो में कोरोना की पुष्टि हुई है वही 7 लोगो ने कोरोना से जिंदगी की जंग हार ली है , उत्तराखंड में कुल अभी तक 4364 एक्टिव केस है वही रिकवरी रेट में बढ़ोतरी के साथ 463 मरीज स्वस्थ होकर घर
Jan 2, 2021, 19:29 IST
|

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना के मामलो में आयी कमी के साथ आज कुल 263 लोगो में कोरोना की पुष्टि हुई है वही 7 लोगो ने कोरोना से जिंदगी की जंग हार ली है , उत्तराखंड में कुल अभी तक 4364 एक्टिव केस है वही रिकवरी रेट में बढ़ोतरी के साथ 463 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे है उत्तराखंड में अभी तक कुल 91544 कोरोना के मरीज पाए गए है जिनमें से 84461 मरीज उत्तराखंड में ठीक होकर घर जा चुके है ,राज्य में कोरोना रिकवरी रेट बढ़कर अब 92.26 हो गया है जो एक राहत भरी खबर देता है।

WhatsApp Group
Join Now