हल्द्वानी- कोरोना संक्रमित चालक लाया दिल्ली से यात्री, लोगों में मचा हड़कम्प

प्रदेश भर में कोराना ने अपनी पकड़ बनाई हुई है। भारत के सभी राज्यो में कोराना वायरस फैला हुआ है ऐसे में सरकार द्वारा कोराना से बचाव के लिए शोशल डिस्टेसिंग के साथ ही यातायात पर भी कई सख्त नियम बनाए गए है। दिल्ली में एक ऐसा मामला सामने आया है जहां पर एक चालक
 | 
हल्द्वानी- कोरोना संक्रमित चालक लाया दिल्ली से यात्री, लोगों में मचा हड़कम्प

प्रदेश भर में कोराना ने अपनी पकड़ बनाई हुई है। भारत के सभी राज्यो में कोराना वायरस फैला हुआ है ऐसे में सरकार द्वारा कोराना से बचाव के लिए शोशल डिस्टेसिंग के साथ ही यातायात पर भी कई सख्त नियम बनाए गए है। दिल्ली में एक ऐसा मामला सामने आया है जहां पर एक चालक नौकुचियाताल से तीन यात्रियों को ले आया दरअसल चैका देने वाली बात यह है कि चालक खुद कोरोना संक्रमित था मंगलवार को जब चालक की इस हरकत का पता चला तो आस-पास के लोगों हड़कम्पव मच गया।

हल्द्वानी- कोरोना संक्रमित चालक लाया दिल्ली से यात्री, लोगों में मचा हड़कम्प

बताया जा रहा कि कोरोना संक्रमित चालक के सम्पर्क में करीब 10 लोग आए हंै। जिन्हें फौरन भीमताल के टीआरसी में क्वारंनटाइन कर लिया गया है। और सबके सैम्पल जांच के लिए भेज दिए है। इस मामले पर डाॅ. सदीप ने बताया कि सभी लोगों की दिल्ली में कोराना जांच की गई थी। जिनमें से तीन लोग स्वस्थ्य पाए गए थे लेकिन चालक की रिर्पोट अभी नही आई थी और सभी लोग 11 जून को नौकुचियाता आ गए इन लोगों ने अपने नौकुचियाता आने की सूचना स्वास्थ्य विभाग को नही दी। अस दौरान सामवार को चालक की रिपोर्ट भी कोरोना पाॅजिटिव आ गई चालक की रिपोर्ट पाॅजिटिव आने पर जिना प्रशासन, नगर पंचायत, पुलिस और एलआईयू में हड़कम्प मच गया।