Corona in Bareilly: हॉटस्पॉट मुक्त होने के अगले ही दिन दूसरा इलाका हो गया हॉटस्पॉट

बरेली का सुभाष नगर (Subhash Nagar) इलाका 26 अप्रैल को हॉटस्पॉट मुक्त (Hotspot Free) हो ही पाया था कि अगले ही दिन बरेली के हजियापुर में कोरोना वायरस संक्रमित मरीज मिल गया। इससे कुछ दिन पहले ही बरेली को कोरोना मुक्त (Corona Free) जिलों की श्रेणी में रखा गया था। जिसके बाद लोगों ने राहत
 | 
Corona in Bareilly: हॉटस्पॉट मुक्त होने के अगले ही दिन दूसरा इलाका हो गया हॉटस्पॉट

बरेली का सुभाष नगर (Subhash Nagar) इलाका 26 अप्रैल को हॉटस्पॉट मुक्त (Hotspot Free) हो ही पाया था कि अगले ही दिन बरेली के हजियापुर में कोरोना वायरस संक्रमित मरीज मिल गया। इससे कुछ दिन पहले ही बरेली को कोरोना मुक्त (Corona Free) जिलों की श्रेणी में रखा गया था। जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली। लेकिन जिले में एक और पीड़ित मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है।
Corona in Bareilly: हॉटस्पॉट मुक्त होने के अगले ही दिन दूसरा इलाका हो गया हॉटस्पॉट
एसएसपी शैलेश कुमार पांडे ने इसके प्रभाव को रोकने के लिए क्षेत्र के डेढ़ किलोमीटर तक रास्तों को सील (seal) करवा दिया है। साथ ही क्षेत्र में पूरी तरह से नाकाबंदी कर दी गई है। डीएम नितीश कुमार ने आदेश दिए हैं कि क्षेत्र में खाद्य पदार्थों की सप्लाई (supply) घर-घर कराई जाए। वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने भी घर-घर जाकर जांच शुरू कर दी है।

पूरे इलाके को डिसइनफेक्ट (disinfect) करने के लिए सैनिटाइजर (Sanitizer) का छिड़काव किया जा रहा है। संक्रमित मरीज से जुड़े उसके 15 रिश्तेदारों को भी क्वॉरेंटाइन (quarantine) किया गया है। वहीं संक्रमित की पत्नी व उसके के दो रिश्तेदारों की रिपोर्ट नेगेटिव (negative report) आने के बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली है।

यहाँ भी पढ़े

विश्वविद्यालयों की परीक्षाओं व एडमिशन के लिए जल्द ही जारी होंगी गाइडलाइंस