हल्द्वानी- इन मुद्दों को लेकर कांग्रेस ने निकाली परिवर्तन यात्रा, ये दिग्गज नेता रहे शामिल

हल्द्वानी- न्यूज टुडे नेटवर्क: प्रदेश में कांग्रेस के द्वारा भाजपा के खिलाफ निकाली जा रही जनाक्रोश परिवर्तन यात्रा अपने प्रथम चरण में गढ़वाल के बाद आज कुमाऊ से शुरू हो चुकी है। जिसकी शुरुआत खटीमा से होते हुए यात्रा का समापन 3 दिन के बाद जसपुर में किया जाएगा। कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा मंगलवार को
 | 
हल्द्वानी- इन मुद्दों को लेकर कांग्रेस ने निकाली परिवर्तन यात्रा, ये दिग्गज नेता रहे शामिल

हल्द्वानी- न्यूज टुडे नेटवर्क: प्रदेश में कांग्रेस के द्वारा भाजपा के खिलाफ निकाली जा रही जनाक्रोश परिवर्तन यात्रा अपने प्रथम चरण में गढ़वाल के बाद आज कुमाऊ से शुरू हो चुकी है। जिसकी शुरुआत खटीमा से होते हुए यात्रा का समापन 3 दिन के बाद जसपुर में किया जाएगा। कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा मंगलवार को हल्द्वानी स्थित सौरभ होटल से खटीमा के लिए रवाना हुई। खटीमा में शहीद राज्य आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि देने के बाद पार्टी नेता रैली को संबोधित करेंगे।

हल्द्वानी- इन मुद्दों को लेकर कांग्रेस ने निकाली परिवर्तन यात्रा, ये दिग्गज नेता रहे शामिल

इन मुद्दों को लेकर निकलेगी यात्रा

यात्रा में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा हृदयेश के साथ ही कांग्रेस के अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस मौके पर परिवर्तन यात्रा को लेकर हल्द्वानी पहुंचे उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि इस यात्रा का मकसद प्रदेश की भाजपा सरकार की गलत नीतियों को जनता के सामने रखना है। इसके जरिए कांग्रेस अपनी बात को भी रखने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने जनता से जो वादे किए थे, वह पूरे नहीं किए गए हैं। उन्होंने बताया कि परिवर्तन यात्रा महंगाई, नोटबंदी, रोजगार और किसानों की समस्याओं को लेकर आयोजित की जा रही है। वही नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने इस दौरान कहा कि यात्रा से भाजपा के झूठे वादों को जनता के सामने बेनकाब किया जाएगा।