कालाढूंगी- कांग्रेस पार्टी ने लौंच किए “युवा शक्ति”एवं “किशान शक्ति”कार्ड, ऐसे मिलेगा लाभ

कालाढूंगी- न्यूज टुडे नेटवर्क: बेलपोखरा कालाढूंगी विधानसभा में “चलो पंचायत चलो वार्ड” कार्यक्रम में युवाशक्ति, किसान कार्ड का शुभारंभ आज कांग्रेस युवा प्रदेश अध्यक्ष विक्रम रावत द्वारा किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पूरे देश मे राहुल गांधी के नेतृत्व में युवाओ को जोड़ने के लिए लगातार कार्यक्रम चलाए जा रहे है। युवाओं व
 | 
कालाढूंगी- कांग्रेस पार्टी ने लौंच किए “युवा शक्ति”एवं “किशान शक्ति”कार्ड, ऐसे मिलेगा लाभ

कालाढूंगी- न्यूज टुडे नेटवर्क: बेलपोखरा कालाढूंगी विधानसभा में “चलो पंचायत चलो वार्ड” कार्यक्रम में युवाशक्ति, किसान कार्ड का शुभारंभ आज कांग्रेस युवा प्रदेश अध्यक्ष विक्रम रावत द्वारा किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पूरे देश मे राहुल गांधी के नेतृत्व में युवाओ को जोड़ने के लिए लगातार कार्यक्रम चलाए जा रहे है। युवाओं व किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुये कांग्रेस पार्टी देश के किसानों एवं युवा की समस्याओं के समाधान के लिये प्रतिबद्ध है। पूर्व लोकसभा उपाध्यक्ष संजय नेगी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी 2019 लोकसभा चुनाव के पश्चात कांग्रेस की सरकार बन्नने पर १०० प्रतिशत युवाओ व किसानों के उत्थान के लिए कार्य करेगी। कांग्रेस ने हमेशा से ही देश के विकास के पक्ष मे कार्य किया है।

कालाढूंगी- कांग्रेस पार्टी ने लौंच किए “युवा शक्ति”एवं “किशान शक्ति”कार्ड, ऐसे मिलेगा लाभ

मोदी सरकार ने युवाओं और किसानों को ठगा

इस दौरान कांग्रेस पार्टी के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता हरीश रावत ने कहा कि मोदी सरकार ने युवाओं और किसानों को अपने जुमलेबाजी से ठगा है। मगर इस बार राहुल गांधी के नेतृत्व में युवा जाग चुका है। देश का हर युवा राहुल गांधी के साथ है।
कार्यक्रम में “युवा शक्ति”एवं “किशान शक्ति”कार्ड लांच किया गया। कांग्रेस माध्यम से देश की जनता से यह क़रार कर रही है की- सरकारी एवं निजी छेत्र में रोज़गार बढ़ाने का काम करेगी।

कालाढूंगी- कांग्रेस पार्टी ने लौंच किए “युवा शक्ति”एवं “किशान शक्ति”कार्ड, ऐसे मिलेगा लाभ

बेरोज़गार युवाओं को मासिक बेरोज़गारी भत्ता देगी, सभी छात्राओं को स्नातकोत्तर तक निशुलक शिक्षा प्रदान करेगी, उच्च सिक्षा को सस्ती करेगी, सभी सरकारी भारती फ़ार्म निशुलक उपलब्ध करेगी, सिक्षा एवं व्यापार के लिए सस्ता एवं आसान ऋण उपलब्ध करेगी। किसानों के कृषि ऋण माफ़ करेगी। प्रस्तावित समर्थन मूल्य को बढ़ाएगी। सही दाम पर फ़सल भीमा एवं उचित मुआवज़ा दिलाएगी। किसानों को बिचौलियों से छुटकारा देगी। सिंचाई के लिए पर्याप्त संसाधन उपलब्ध कराएगी। कांग्रेस पार्टी के इन सभी वादों को जनता तक पहुँचाने का काम युवा कांग्रेस “चलो पंचायत चलो वार्ड “कार्यक्रम के माध्यम से कर रही है।

कालाढूंगी- कांग्रेस पार्टी ने लौंच किए “युवा शक्ति”एवं “किशान शक्ति”कार्ड, ऐसे मिलेगा लाभ

ये रहे मौजूद

इस कार्यक्रम के माध्यम से युवा कांग्रेस पंचायत और वार्ड स्तर पर पहुंच कर जन जागरण का काम कर मोदी सरकार की विफलताओं की पोल खोलेगी और आम जनमानस से “युवा शक्ति” एवं “किशान शक्ति”कार्ड भरवाकर उनकी समस्याओं के प्रति कांग्रेस पार्टी की प्रतिबद्धता से अवगत कराएगी। कार्यक्रम में पूर्व लोकसभा उपाध्यक्ष संजय बिष्ट, प्रदेश मुख्य प्रवक्ता हरीश रावत, ब्लॉक अध्यक्ष कोटाबाग कुलदीप तड़ियाल ,पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्तारा नेगी , कार्तिक शाह ,प्रदेश सचिव हरीश मेहरा , विधानसभा अध्यक्ष कालाढूंगी गोविंद गिरी गोस्वामी सेवा दल विधानसभा अध्यक्ष मनोहर आर्य ग्राम प्रधान राजेन्द्र सिंह बोरा गौरव मदवाल प्रतीक सेन गुंजन बाफिला ,गोविंद दसोनी जिला सचिव प्रवीण भट्ट योगेश जोशी, कुणाल सिंह कृष्णा सहित दर्जनों युवा व वरिष्ठ साथ मौजूद रहे।