बरेली में बोले सीएम योगी- किसानों की खुशहाली से विपक्ष को दिक्कत, जल्‍द शुरू होगा बरेली एयरपोर्ट

बरेली किसान सम्मेलन: योगी के निशाने पर रहा विपक्ष न्यूज टुडे नेटवर्क। सीएम योगी ने बरेली में कहा है कि विपक्ष को किसानों की खुशहाली से दिक्कत है। इसीलिए विपक्ष किसान बिल पर आंदोलन में लगा हुआ है। योगी ने विपक्षी दलों पर आरोप लगाते हुए कहा कि विपक्ष कृषि बिल पर किसानों के भ्रमित
 | 
बरेली में बोले सीएम योगी- किसानों की खुशहाली से विपक्ष को दिक्कत, जल्‍द शुरू होगा बरेली एयरपोर्ट

बरेली किसान सम्‍मेलन: योगी के निशाने पर रहा विपक्ष

बरेली में बोले सीएम योगी- किसानों की खुशहाली से विपक्ष को दिक्कत, जल्‍द शुरू होगा बरेली एयरपोर्ट

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। सीएम योगी ने बरेली में कहा है कि विपक्ष को किसानों की खुशहाली से दिक्‍कत है। इसीलिए विपक्ष किसान बिल पर आंदोलन में लगा हुआ है। योगी ने विपक्षी दलों पर आरोप लगाते हुए कहा कि विपक्ष कृषि बिल पर किसानों के भ्रमित कर रहा है। सीएम ने कहा कि हम किसानों , युवाओं, बेरोकजगारों और महिलाओं समेत सभी के विकास की दिशा में काम कर रहे हैं। कहा कि सरकार पूरी ईमानदारी से अपने काम में जुटी हुई है। बताया कि सरकार के चार साल पूरे होने तक प्रदेश में चार लाख युवाओं को नौकरियां दे दी जाएंगी। बरेली को तोहफे के रूप में सीएम ने कहा कि बरेली का एयरपोर्ट जल्‍द शुरू हो जाएगा।

बरेली में बोले सीएम योगी- किसानों की खुशहाली से विपक्ष को दिक्कत, जल्‍द शुरू होगा बरेली एयरपोर्ट

बरेली के भोजीपुरा में दोहना के पास एल्डिगो मैदान में आयोजित जनसभा में सीएम योगी ने कहा कि हमारी सरकार ने पहला फैसला ही किसानों के हित में किया। 86 लाख किसानों का 36 हजार करोड़ का कर्ज माफ किया गया। दूसरा कदम किसानों की फसल को क्रय करने का था। कृषि के नए कानूनों से किसानों की जमीन पर कब्जा नहीं होगा। अब मंडी के जरिये किसानों को ज्यादा काम मिलेगा। मंडी के अलावा किसान अपना सामान कहीं बेचेगा तो कोई टैक्स नहीं लगेगा। योगी ने किसान बिल के बारे में भी कई भ्रांतियां दूर करते हुए नए कृषि कानूनों की खूबियों से लोगों को अवगत कराया।

विपक्ष पर तंज कसते हुए सीएम ने कहा कि विकास के कार्य, गुमराह करने वालों को बुरा लग रहे हैं। विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है इसलिए वह एक झूठ को बार बार बोल रहा है। सरकार सूदखोरी पर लगाम लगा रही, विपक्ष को यह भी बुरा लग रहा। विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले की सरकारों में नौकरी की वैकेंसी निकलती थी तो चंद परिवार झोला लेकर निकल जाते थे। अब ऐसा नहीं होता है। कहा कि यूपी में जल्द फिल्म सिटी आ रही है। इसलिए काम करने के लिए तैयार हो जाइए। फिल्म सिटी भी युवाओं को मौके देगी। उन्होंने कहा कि बरेली का एयरपोर्ट जल्द शुरु होगा।

बरेली में बोले सीएम योगी- किसानों की खुशहाली से विपक्ष को दिक्कत, जल्‍द शुरू होगा बरेली एयरपोर्ट

केन्‍द्र सरकार के बारे में बोलते हुए सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने 2014 में देश के युवा, गरीब, किसानों के लिए जो वादे किए थे। वह सभी पूरे हो रहे हैं। कभी कहा जाता था कि भारत दुनिया की नकल करता है लेकिन मोदी सरकार के बाद दुनिया भारत के दिखाए रास्ते पर चल रही है। दुनिया कोरोना से त्रस्त थी, तब हमारे किसान खेत से सोना उगा रहे थे। वे राष्ट्र कल्याण के कार्य में लगे थे। भारत की प्रगति से जलन करने वाले लोग ये सब स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं। जिन्हें देश की प्रगति अच्छी नहीं लग रही, वे झूठ बोलकर लोगों को व्यवस्था से अलग करने का प्रयास कर रहे हैं। मगर, हम सत्य के आग्रही हैं। उसी राह पर चलेंगे। मोदी जी ने कहा था कि खेत से बाजार तक एक चेन बनायेंगे, जो कि किसानों की प्रगति का मार्ग सरल करेगा। अब यह कार्य किया जा रहा।

बरेली में बोले सीएम योगी- किसानों की खुशहाली से विपक्ष को दिक्कत, जल्‍द शुरू होगा बरेली एयरपोर्ट

विपक्ष को इस बात से परेशानी हो रही है कि अयोध्या में राम मंदिर बन रहा है। दूसरी परेशानी उसे इस बात से है कि कश्मीर से धारा 370 क्यों हटा दी। श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने इसके विरोध में आवाज उठाई और बलिदान दे दिया। इस दौरान जय श्री राम और भारत माता के नारे भी लगे। उन्होंने कहा कि मैं एक मुस्लिम धर्म गुरु का बयान पढ़ रहा था। जिसमें वो 370 हटाने का समर्थन करते हुए मुख्य धारा से कश्मीर को जोड़ने को सही बता रहे थे।

पहले बरेली शाहजहांपुर और बदायूं के लोग चाह कर भी जम्मू में घर मकान नहीं बना सकते थे लेकिन मोदी और गृहमंत्री ने धारा 370 हटाकर सभी के रास्ते खोल दिये हैं। जम्मू-कश्मीर का पूरा बजट चार परिवार हजम कर जाते थे, वहां की जनता को इसका लाभ नहीं मिल पाता था। जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद और अलगाववाद की जड़ें समाप्त हो सकें, इसके लिए धारा 370 समाप्त होनी आवश्यक थी।

सुरक्षा के रहे कड़े प्रबंध

बरेली में बोले सीएम योगी- किसानों की खुशहाली से विपक्ष को दिक्कत, जल्‍द शुरू होगा बरेली एयरपोर्ट

सीएम योगी की सभा के दौरान सुरक्षा के कड़े प्रबंध रहे। स्‍थानीय पुलिस के अलावा तमाम सुरक्षा एजेंसियां भी पूरे कार्यक्रम के दौरान तैनात रहीं। डाग स्‍क्‍वायड के साथ साथ बम स्‍क्‍वायड दस्‍ते ने भी पूरे कार्यक्रम स्‍थल की सुरक्षा जांच की। सभा स्‍थल पर जाने वाले प्रत्‍येक व्‍यक्‍ति की मेटल डिटेक्‍टर से जांच की जा रही थी। सीएम योगी के पास मंच जाने वालों की सूची को पहले ही फाइनल कर दिया गया था।