देहरादून- टिहरी महोत्सव का सीएम ने किया शुभारंभ, झील को लेकर कहींं ये बड़ी बात

देहरादून- न्यूज टुडे नेटवर्क: टिहरी झील महोत्सव का उद्घाटन आज सीएम त्रिवेंद्र रावत ने किया जिसके बाद से महोत्सव की शुरूआत हो चुकी है। इस दौरान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र कहा कि टिहरी झील बहता हुआ सोना है। यहां नया पर्यटन शहर बसाया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने टिहरी झील एकेडमी का नाम अब एवरेस्ट विजेता दिनेश
 | 
देहरादून- टिहरी महोत्सव का सीएम ने किया शुभारंभ, झील को लेकर कहींं ये बड़ी बात

देहरादून- न्यूज टुडे नेटवर्क: टिहरी झील महोत्सव का उद्घाटन आज सीएम त्रिवेंद्र रावत ने किया जिसके बाद से महोत्सव की शुरूआत हो चुकी है। इस दौरान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र कहा कि टिहरी झील बहता हुआ सोना है। यहां नया पर्यटन शहर बसाया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने टिहरी झील एकेडमी का नाम अब एवरेस्ट विजेता दिनेश सिंह रावत के नाम पर रखे जाने की घोषणा की है। महोत्सव 25 से 27 फरवरी तक चलेगा। कार्यक्रम में सात राज्यों के कलाकार प्रस्तुति देंगे। वहीं, 200 साधक योगा का प्रदर्शन भी करेंगे। कार्यक्रम में एयरो और वाटर स्पोर्ट्स का प्रदर्शन भी किया जायेगा।

देहरादून- टिहरी महोत्सव का सीएम ने किया शुभारंभ, झील को लेकर कहींं ये बड़ी बात

 

बहता हुआ सोना टिहरी झील- सीएम

वहीं, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि टिहरी झील बहता हुआ सोना है जो भविष्य में टिहरी और प्रदेश की तस्वीर बदल देगा। उन्होंने कहा कि टिहरी झील के आसपास नया पर्यटन शहर बसाने की योजना बनाई गई है। यहां पर मास्टर प्लान से नया शहर बसाया जाएगा। इस अवसर पर ऋषिकेश के परमार्थ आश्रम के स्वामी चिदानंद मुनि महाराज की टीम ने गंगा स्वछता का संदेश देती प्रस्तुति भी दी। वही पंजाब, आसाम, गुजरात, राजस्थान के कलाकारों ने प्रस्तुति दी।