गुणों से भरपूर है लौंग

लौंग औषधीय गुणों से भरपूर मसाला है जो हमारे खाने का स्वाद बढ़ाती है। लौंग कई बीमारियों का उपचार करने में भी किया जाता है। लौंग पेट की समस्याओं को दूर करने के लिए बेहतरीन औषधी है। इसके सेवन से भूख बढ़ती है और आमाशय की रस क्रिया सही रहती है। वही अगर आपके पेट
 | 
गुणों से भरपूर है लौंग

लौंग औषधीय गुणों से भरपूर मसाला है जो हमारे खाने का स्वाद बढ़ाती है। लौंग कई बीमारियों का उपचार करने में भी किया जाता है। लौंग पेट की समस्याओं को दूर करने के लिए बेहतरीन औषधी है। इसके सेवन से भूख बढ़ती है और आमाशय की रस क्रिया सही रहती है। वही अगर आपके पेट में अगर कीड़ें है तो लौंग का इस्तेमाल कीजिए। इसे खाने से ना सिर्फ मुंह की दुर्गन्ध दूर होती है बल्कि यह यूरीन के जरिए बॉडी में मौजूद अपशिष्ट पदार्थों को भी बाहर निकालती है। पेट की समस्याओं का बेस्ट उपचार है लौंग। आप भी गैस अपच या पेट की अन्य समस्याओं से जूझ रहे हैं तो लौंग का सेवन करें। इसके अलावा हम आपकों बतायेंगे लौंग आपके लिए कैसे फायदेमंद है।

ऐसे करें लौंग का इस्तेमाल

बदहजमी
खट्टी डकार
हैजा
अपच
पेट दर्द
भूख कम लगती है
खाना नहीं पचता
अपच और एसीडिटी की समस्या