पिथौरागढ़-मुनस्यारी में बादल फटने से मची तबाही, 11 लोग लापता रेरक्यू जारी

पिथौरागढ़-बरसात में पहाड़ पर आफत जारी है। रविवार देर रात बंगापानी तहसील के गैला टांगा में बादल फटने से तबाही मच गई। बताया जा रहा है कि बंगापानी तहसील के गैला टांगा में रविवार देर रात 1.44 बजे मिनट बादल फटने से एक मकान मलबे में जमीदोज हो गया। हादसे में तीन लोगों के मौत
 | 
पिथौरागढ़-मुनस्यारी में बादल फटने से मची तबाही, 11 लोग लापता रेरक्यू जारी

पिथौरागढ़-बरसात में पहाड़ पर आफत जारी है। रविवार देर रात बंगापानी तहसील के गैला टांगा में बादल फटने से तबाही मच गई। बताया जा रहा है कि बंगापानी तहसील के गैला टांगा में रविवार देर रात 1.44 बजे मिनट बादल फटने से एक मकान मलबे में जमीदोज हो गया। हादसे में तीन लोगों के मौत की खबर है। टांगा गांव में 11 लोग लापता बताए जा रहे हैं, जबकि एक घायल है। आपदा की सूचना पर एसडीआरएफ, आपदा प्रबंधन टीम, एसडीएम, विधायक घटनास्थल के लिए रवाना हो चुके हैं। दोनों गावों में ग्रामीण खोज और बचाव कार्य मे जुटे हैं।

पिथौरागढ़-मुनस्यारी में बादल फटने से मची तबाही, 11 लोग लापता रेरक्यू जारी
लगातार बारिश से चलते रास्‍ता बहने से मार्ग बंद हो गया है। सेरा सिरतोला गांव के युवा बचाव के लिए पहुंच चुके हैं। सडक़ पर मलबा आने के कारण टनकपुर-तवाघाट हाईवे बन्द हो गया है। वही पहाड़ी क्षेत्रों में नेटवर्क न होने के कारण सटीक जानकारी नहीं मिला पा रही है।