CLAT-2021(उत्तराखंड)- कॉमन लॉ ऐडमिशन टेस्ट के आवेदन की तिथि में बदलाव, अब इस तारीख तक करें आवेदन

CLAT- 2021- कॉमन लॉ ऐडमिशन टेस्ट-2021 (क्लैट) का आयोजन अब 13 जून को किया जाएगा।...
 | 
CLAT-2021(उत्तराखंड)- कॉमन लॉ ऐडमिशन टेस्ट के आवेदन की तिथि में बदलाव, अब इस तारीख तक करें आवेदन

CLAT- 2021- कॉमन लॉ ऐडमिशन टेस्ट-2021 (क्लैट) का आयोजन अब 13 जून को किया जाएगा। इससे पहले परीक्षा 9 मई को होनी थी। CBSE बोर्ड परीक्षा की तारीखों को देखते हुए CLAT- 2021 की तारीख में संशोधन किया गया है। कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज की एग्जीक्यूटिव कमेटी ने ये बदलाव किया है। यह परीक्षा देश के 22 राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है।

गलत आंसर पर होगी निगेटिव मार्किंग

इसमें पांच साल बैचलर्स डिग्री (LLB) प्रोग्राम और मास्टर्स डिग्री (LLM) शामिल है। परीक्षा में इंग्लिश, करंट अफेयर्स, लीगल रीजनिंग, क्वांटिटेटिव टेक्नीक और लॉजिकल रीजनिंग और के 150 ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल पूछें जाएंगे। साथ ही यूजी और पीजी दोनों के लिए हर गलत आंसर पर निगेटिव मार्किंग भी की जाएगी। क्लैट एग्जाम के लिए अभी आवेदन करने के लिए  खबर के अंत में दिए गए आवेदन लिंक पर क्लिक करें।

आवेदन के लिए क्लिक करें

consortiumofnlus.ac.in