हल्द्वानी-नैनीताल-यूएस नगर सीट पर दावेदारों में मची होड़, जानिये किन-किन दिग्गजों ने ठोंकी दावेदारी

हल्द्वानी-न्यूज टुडे नेटवर्क-देश में चुनावी बिगुल बज चुका है। उत्तराखंड में पांच सीटों पर मतदान होगा। राजनीतिक पार्टियों के लिहाज से हर सीट महत्तवपूर्ण है। इसके लिए भाजपा-कांग्रेस समेत अन्य दलों ने तैयारियां शुरू कर दी है। उत्तराखंड में लोकसभा की सभी पांच सीटों पर मतदान चुनाव के पहले चरण में 11 अप्रैल को होगा।अल्मोड़ा,
 | 
हल्द्वानी-नैनीताल-यूएस नगर सीट पर दावेदारों में मची होड़, जानिये किन-किन दिग्गजों ने ठोंकी दावेदारी

हल्द्वानी-न्यूज टुडे नेटवर्क-देश में चुनावी बिगुल बज चुका है। उत्तराखंड में पांच सीटों पर मतदान होगा। राजनीतिक पार्टियों के लिहाज से हर सीट महत्तवपूर्ण है। इसके लिए भाजपा-कांग्रेस समेत अन्य दलों ने तैयारियां शुरू कर दी है। उत्तराखंड में लोकसभा की सभी पांच सीटों पर मतदान चुनाव के पहले चरण में 11 अप्रैल को होगा।अल्मोड़ा, नैनीताल, हरिद्वार, पौड़ी, टिहरी उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटे हैं। इस समय उत्तराखंड के लोकसभा की सभी 5 सीटों पर बीजेपी के सांसद हैं। अल्मोड़ा सीट से अजय टम्टा, नैनीताल सीट से भगत सिंह कोश्यारी, हरिद्वार सीट से रमेश पोखरियाल, पौड़ी सीट से भुवन चंद्र खण्डूड़ी और टिहरी से माला राज्यलक्ष्मी सांसद हैं। अब देखने वाली बात यह रहेगी की इस बार जनता इन्हें फिर से मौका देती है या फिर कोई नया चेहरा लाती है। फिलहाल पार्टी अभी किसे प्रत्याशी बनायेंगी ये तय नहीं है।

हल्द्वानी-नैनीताल-यूएस नगर सीट पर दावेदारों में मची होड़, जानिये किन-किन दिग्गजों ने ठोंकी दावेदारी

इन पर पार्टिया खेल सकती है दांव

वही नैनीताल-ऊधमसिंह नगर सीट पर करीब आठ लाख से ऊपर मतदाता है। जो अपने सांसद का भाग्य लिखेंगे। कांग्रेस और भाजपा दोनों ही दल इस सीट पर जीत के लिए तैयारी में जुटे है। वर्तमान में इस सीट पर भाजपा से भगत सिंह कोश्यारी सांसद है। लेकिन भाजपा में भी टिकट के लिए कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य, प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट, बलराज पासी समेत कई दावेदारों ने दावेदारी की है। ऐसे में पार्टी किसे इस बार नैनीताल सीट पर उतारती है ये देखने वाली बात होगी। वही कांग्रेस की ओर से भी टिकट के लिए मारामारी है। नेता प्रतिपक्ष इंदिरा ह्दयेश की दावेदारी मजबूत मानी जा रही है हालांकि इसके लिए कार्यकताओं ने पूर्व सीएम हरीश रावत का नाम भी सामने रखा है। वही महेन्द्र पाल सिंह ने भी टिकट की दावेदारी की है। ऐसे में फैसला हाईकमान के हाथ में है कि वह किसे अपना प्रत्याशी घोषित करेंगी। फिलहाल सबसे बड़ा दिलचस्प मुकाबला नैनीताल सीट पर देखने को मिलेगा।

हल्द्वानी-नैनीताल-यूएस नगर सीट पर दावेदारों में मची होड़, जानिये किन-किन दिग्गजों ने ठोंकी दावेदारी

एक नजर नैनीताल -यूएस नगर के मतदाताओं पर-

महिला -841420
पुरुष -937354
थर्ड जेंडर – 26
सर्विस वोटर – 9937
कुल मतदाता -1788737
बूथ – 2204