CISCE Result 2020: अखिलेश यादव की बेटी को मिले 98% अंक, ट्विटर पर लिखा ये

10 जुलाई को काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशंस (Council for Indian School Certificate Examination)...
 | 
CISCE Result 2020: अखिलेश यादव की बेटी को मिले 98% अंक, ट्विटर पर लिखा ये

10 जुलाई को काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशंस (Council for Indian School Certificate Examination) ने 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित किए थे। जिसके बाद यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने सभी छात्रों को बधाई दी है। साथ ही उन्होंने बताया कि उनके बेटी अदिति ने ISC कक्षा 12वीं में 98% अंक हासिल किए हैं।
CISCE Result 2020: अखिलेश यादव की बेटी को मिले 98% अंक, ट्विटर पर लिखा येयह जानकारी अखिलेश में अपनी टि्वटर हैंडल (Twitter handle) से दी। उन्होंने लिखा, ‘मेरी बेटी अदिति को ISC यानी 12वीं में 98 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर बधाई। हमें उन सभी छात्रों पर गर्व है जिन्होंने कड़ी मेहनत की। वे हमारे भविष्य को उज्ज्वल बनाने जा रहे हैं।’

पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष अच्छा रहा रिजल्ट
इस साल इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (ICSE) कक्षा 10वीं में 99.33% और इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट (ISC) कक्षा 12वीं में 96.84% छात्र सफल हुए हैं। पिछले साल 10वीं कक्षा में 98.54% और 12वीं कक्षा में 96.52% छात्रों ने सफलता हासिल की थी। इस बार रिजल्ट पिछले साल से बेहतर है।
                          http://www.narayan98.co.in/
CISCE Result 2020: अखिलेश यादव की बेटी को मिले 98% अंक, ट्विटर पर लिखा ये                        https://youtu.be/yEWmOfXJRX8