क्रिसमस डे: गिरिजाघरों में कोरोना के खात्मे की मांगी गई दुआएं, कैरल्‍स गाकर प्रभु यीशुु को किया याद

न्यूज टुडे नेटवर्क। क्रिसमस के मौके पर सुबह गिरिजाघरों में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। बरेली के गिरजा घरों में कोरोना महामारी का बड़ा असर देखने को मिला, सभी गिरिजा घरों के बाहर हर आने वाले श्रद्धालुओं की थर्मल स्कैनिंग के बाद हाथों को सैनेटाइज करके ही चर्च के अंदर प्रवेश दिया गया। साथ
 | 
क्रिसमस डे: गिरिजाघरों में कोरोना के खात्मे की मांगी गई दुआएं, कैरल्‍स गाकर प्रभु यीशुु को किया याद

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। क्रिसमस के मौके पर सुबह गिरिजाघरों में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। बरेली के गिरजा घरों में कोरोना महामारी का बड़ा असर देखने को मिला, सभी गिरिजा घरों के बाहर हर आने  वाले श्रद्धालुओं की थर्मल स्‍कैनिंग के बाद हाथों को सैनेटाइज करके ही चर्च के अंदर प्रवेश दिया गया। साथ ही भीड़ को भी कंट्रोल किया गया और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया गया। इस मौके पर युवाओं में गजब का उत्‍साह देखा गया।

क्रिसमस डे: गिरिजाघरों में कोरोना के खात्मे की मांगी गई दुआएं, कैरल्‍स गाकर प्रभु यीशुु को किया याद

युवाओं ने पूरे उत्‍साह और खुशियों के साथ क्रिसमस पर्व का जश्‍न मनाया। एक दूसरे को चाकलेट और केक भेंट करके मैरी क्रिसमस कहा। सांता क्‍लाज की वेशभूषा में सजे किरदारों ने छोटे बच्‍चों को तोहफे दिए और बड़ों को प्‍यार से दुलार कर आशीर्वाद दिए। क्रिसमस का त्यौहार बरेली में पारंपरिक रूप से मनाया गया। गिरिजा घरों में सुबह से लोगों का जुटना शुरू हो गया। आज का दिन  पूरी दुनिया प्रभु यीशु मसीह के जन्मदिन के रूप में मनाती है। आज हर गिरिजा घर में विशेष प्रार्थना  सभा का आयोजन किया।

क्रिसमस डे: गिरिजाघरों में कोरोना के खात्मे की मांगी गई दुआएं, कैरल्‍स गाकर प्रभु यीशुु को किया याद

जिसमे सभी से प्रभु यीशु मसीह के दिखाए मार्ग पर चलने की अपील की गई। साथ ही कोरोना महामारी के खात्मे के लिए भी दुआएं की गई। युवाओं ने नममोहक कैरेल्‍स गीत गाकर प्रभु यीशु का गुणगान किया। इस अवसर पर बरेली के मैथोडिस्ट चर्च ,बैप्टिस्ट चर्च , सेंट अल्फ़ान्सो चर्च में कोरोना के चलते भीड़ देखने को नहीं मिली। लोगों ने प्रभु यीशु मसीह के आगे कैंडल जला कर दुआ भी मांगी।