चौखुटियां- सुर सम्राट स्व. गोपाल बाबू गोस्वामी के जन्मोत्सव पर मचेंगी धूम, कार्यक्रम में चार चांद लगायेंगे ये सुपरस्टार लोकगायक

Choukhotiya News-आगामी 2 फरवरी को उत्तराखंड के सुर सम्राट स्व. गोपाल बाबू गोस्वामी जी के जन्मदिन पर उत्तराखंड की संस्कृति पर आधारित कई रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम स्व. गोपाल बाबू गोस्वामी जी की धर्मपत्नी मीरा गोस्वामी व उनके पुत्रों द्वारा आयोजित कि जा रहा है। स्व. गोपाल बाबू गोस्वामी
 | 
चौखुटियां- सुर सम्राट स्व. गोपाल बाबू गोस्वामी के जन्मोत्सव पर मचेंगी धूम, कार्यक्रम में चार चांद लगायेंगे ये सुपरस्टार लोकगायक

Choukhotiya News-आगामी 2 फरवरी को उत्तराखंड के सुर सम्राट स्व. गोपाल बाबू गोस्वामी जी के जन्मदिन पर उत्तराखंड की संस्कृति पर आधारित कई रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम स्व. गोपाल बाबू गोस्वामी जी की धर्मपत्नी मीरा गोस्वामी व उनके पुत्रों द्वारा आयोजित कि जा रहा है। स्व. गोपाल बाबू गोस्वामी जी के 78वें जन्मदिवस पर कई सुपरस्टार लोकगायक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। कार्यक्रम उनके निवास स्थान चांदीखेत चौखुटिया में आयोजित होगा।

चौखुटियां- सुर सम्राट स्व. गोपाल बाबू गोस्वामी के जन्मोत्सव पर मचेंगी धूम, कार्यक्रम में चार चांद लगायेंगे ये सुपरस्टार लोकगायक

हल्द्वानी–26 जनवरी को होगा पीएमएस बुक बाजार का शुभारंभ, अभिभावकों की स्टेशनरी खरीद में होगी चांदी ही चांदी

जानकारी देते हुए उनके सुपुत्र लोकगायक रमेश बाबू गोस्वामी ने बताया कि आगामी 2 फरवरी को श्री बैराठेश्वर महादेव मंदिर चांदीखेत चौखुटिया में उनके पिता स्व. गोपाल बाबू गोस्वामी जी का 78वां जन्मदिन मनाया जा रहा है। कार्यक्रम सुबह 10 बजे से शुरू होकर शाम 5 बजे तक चलेगा। कार्यक्रम में उत्तराखंड के सुपरस्टार लोकगायक बीके सामंत, लोकगायक शिवदत्त पंत, देवकी नंदन कांडपाल, बिशन सिंह हरियाला, रमेश बाबू गोस्वामी, हरिमन दा, पंकज रावत, नवीन रावत, किशोर राधे, मुकेश शर्मा, राहुल भट्ट, मुकेश बिष्ट, भगवत मनराल, लोकगायिका कौशल पाण्डे, दीपा नगरकोटी, दीपिका किरौला अपने सुरों से कार्यक्रम में चार चांद लगाने का काम करेंगे।

चौखुटियां- सुर सम्राट स्व. गोपाल बाबू गोस्वामी के जन्मोत्सव पर मचेंगी धूम, कार्यक्रम में चार चांद लगायेंगे ये सुपरस्टार लोकगायक

इसके अलावा कार्यक्रम की मुख्य अतिथि उमा बिष्ट जिला पंचायत अध्यक्षा अल्मोड़ा, अति विशिष्ट अतिथि द्वाराहाट-चौखुटिया विधायक महेश नेगी, पूर्व विधायक मदन सिंह बिष्ट, पूर्व विधायक पुष्पेश त्रिपाठी, अध्यक्ष व्यापार संघ गणेश कांडपाल, मुख्यमंत्री मीडिया सलाहकार रमेश भट्ट, ब्लॉक प्रमुख चौखुटिया किरन बिष्ट शामिल होगी जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में सुरेन्द्र सिंह हाल्सी, प्रमोद नैनवाल, देवेन्द्र सिंह कोरंगा, शंकर दत्त जोशी, हयात सिंह राजपूत उद्योगपति मुंबई, प्रदीप सिंह रावत उद्योगपति मुंबई, शेखर उपाध्याय उद्योगपति मुंबई, दीवान सिंह स्तोत्री मुंबई, नंदकिशोर, दिलीप नेगी, सुन्दर सिंह बिष्ट, पुष्कर महरा, चारू तिवारी, दिनेश फुलारा, तेजेश्वर घुघत्याल, जसी राम आर्या, दिनेश तिवारी, नंदन सिंह रावत, अरविन्द बिष्ट, जीवन राज पत्रकार हल्द्वानी कार्यक्रम में शामिल होंगे।