चित्रदुर्ग-प्रचार के अंतिम दिन कर्नाटक में गरजे मोदी, हारे हुए दल सत्ता पाने को आये है साथ

चित्रदुर्ग-न्यूज टुडे नेटवर्क-देशभर में चुनावी रंग सिर चढक़र बोल रहा है। आज पहले चरण के मतदान में प्रचार का अंतिम दिन है। ऐसे में कोई भी दल अपने को पीछे नहीं छोडऩा चाहता। भाजपा के प्रत्याशियों के समर्थन में पीएम मोदी जगह-जगह रैलियां कर रहे है। आज पीएम मोदी ने कर्नाटक के चित्रदुर्ग में कहा
 | 
चित्रदुर्ग-प्रचार के अंतिम दिन कर्नाटक में गरजे मोदी, हारे हुए दल सत्ता पाने को आये है साथ

चित्रदुर्ग-न्यूज टुडे नेटवर्क-देशभर में चुनावी रंग सिर चढक़र बोल रहा है। आज पहले चरण के मतदान में प्रचार का अंतिम दिन है। ऐसे में कोई भी दल अपने को पीछे नहीं छोडऩा चाहता। भाजपा के प्रत्याशियों के समर्थन में पीएम मोदी जगह-जगह रैलियां कर रहे है। आज पीएम मोदी ने कर्नाटक के चित्रदुर्ग में कहा कि मजबूर सरकार कैसी होती है ये आप यहां पर देख रहे हैं। कर्नाटक की सरकार कौन चला रहा है, ये किसी को अंदाजा नहीं है। क्योंकि दो हारे हुए दल सिर्फ सत्ता के लिए साथ आए हैं और एक दूसरे को संभालने में ही लगे हैं। मोदी ने कहा कि हमने पाकिस्तान में आतंकियों को मारा, लेकिन यहां भारत में कुछ लोगों को दर्द हो रहा है।

चित्रदुर्ग-प्रचार के अंतिम दिन कर्नाटक में गरजे मोदी, हारे हुए दल सत्ता पाने को आये है साथ

मजबूत व सुरक्षित कर्नाटक को कमल खिलाए-मोदी

मोदी ने कहा कि यहां के मुख्यमंत्री को एक कदम आगे बढ़ गए और कहते हैं कि हमारी सेना की वीरता की बात नहीं होनी चाहिए। इससे उनके वोटबैंक को नुकसान पहुंचता है। मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि आपका वोट बैंक भारत में है या पाकिस्तान में। कांग्रेस की संस्कृति से मुक्त बहुमत वाली मजबूत सरकार ने पिछले पांच वर्षों में कितना काम किया है। हम सभी चौकीदारों को एक साथ मिलकर काम करना चाहिए। मजबूत व सुरक्षित कर्नाटक के लिए हर मतदान केंद्र में कमल खिलना चाहिए।