कार में लादकर ले जा रहा था चायनीज मटर, नेपाल बार्डर पर एसएसबी ने क्या किया

न्यूज टुडे नेटवर्क। कार में लादकर लाखों की चायनीज मटर लेकर जा रहे तस्कर को इंडो नेपाल बार्डर पर एसएसबी ने दबोच लिया। नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी ने चेकिंग के दौरान तस्कर को पकड़ा है। एसएसबी ने पकड़े गए सामान सहित तस्कर को कस्टम विभाग के सुपुर्द कर दिया है। इंडो नेपाल बार्डर पर
 | 
कार में लादकर ले जा रहा था चायनीज मटर, नेपाल बार्डर पर एसएसबी ने क्या  किया

न्यूज टुडे नेटवर्क। कार में लादकर लाखों की चायनीज मटर लेकर जा रहे तस्‍कर को इंडो नेपाल बार्डर पर एसएसबी ने दबोच लिया। नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी ने चेकिंग के दौरान तस्‍कर को पकड़ा है। एसएसबी ने पकड़े गए सामान सहित तस्‍कर को कस्‍टम विभाग के सुपुर्द कर दिया है।

इंडो नेपाल बार्डर पर तैनात 49 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल पीलीभीत कंपनी की सीमा चौकी बड़ा मजरा के प्रभारी निरीक्षक भेरजी सोढा ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार को 8:50 बजे अंतर्राष्ट्रीय सीमा स्तम्भ  संख्या 203 नया 772 के पास से एक तस्कर मारुति कार में चाइनीज मटर 550 kg  लादकर नेपाल से भारत आ रहा था। सीमा पर गश्त कर रहे एसएसबी जवानों ने घेरा बंदी करके उसे पकड़ लिया। जांच में मारुति वैगन आर कार से 550 किलो चाइनीज मटर बरामद की गई।

पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम राम गोविंद पुत्र रामस्नेही ग्राम कृष्णा नगर थाना संपूर्ण नगर तहसील पलिया कला जिला लखीमपुर खीरी का निवासी बताया है। पकडे गए आरोपी और कार समेत चाइनीज मटर का 355000 रुपये का सीजर बनाकर  पलिया कस्टम ऑफिस के सुपुर्द कर दिया गया है। इस दौरान पकड़ने वाली टीम में मुख्य रुप से सहायक उपनिरीक्षक कृपा सिंधु ,मुख्य आरक्षी योगेश कुमार , आरक्षी महेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।