चिल्ड्रंस एकेडमी में इंट्रेक्ट क्लब का अधिस्थापन समारोह का आयोजन

चिल्ड्रंस एकेडमी हल्दूचौड़- रोटरी क्लब ऑफ हल्द्वानी की टीम ने शनिवार 14 सितंबर को हल्दूचौड़ स्थित चिल्ड्रंस एकेडमी सेकेंडी स्कूल में वर्ष 2011-12 में गठित इंट्रेक्ट क्लब सातवें अधिस्थापन समारोह का आयोजन किया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रोटेरियन रमेश शर्मा असिस्टेंट गर्वनर नव निर्वाचित पदाधिकारियों को समाज सेवा के लिए तत्पर रहने
 | 
चिल्ड्रंस एकेडमी में इंट्रेक्ट क्लब का अधिस्थापन समारोह का आयोजन

चिल्ड्रंस एकेडमी हल्दूचौड़- रोटरी क्लब ऑफ हल्द्वानी की टीम ने शनिवार 14 सितंबर को हल्दूचौड़ स्थित चिल्ड्रंस एकेडमी सेकेंडी स्कूल में वर्ष 2011-12 में गठित इंट्रेक्ट क्लब सातवें अधिस्थापन समारोह का आयोजन किया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रोटेरियन रमेश शर्मा असिस्टेंट गर्वनर नव निर्वाचित पदाधिकारियों को समाज सेवा के लिए तत्पर रहने के लिए शपथ दिलाई कार्यक्रम का श्ुाभारंभ रोटेरियन रमेश शर्मा असिस्टेंट गर्वनर रोटरी अध्यक्ष रोटेरियन एस के फत्र्याल क्लब टे्रनर मनोज शाह विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीस पाठक कोषाध्यक्ष बीके शर्मा एवं इनरविल साइनिंग की अध्यक्षता नीलम शर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया।

चिल्ड्रंस एकेडमी में इंट्रेक्ट क्लब का अधिस्थापन समारोह का आयोजन

इंट्रेक्ट क्लब क्लब के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए रोटरी क्लब के पदाधिकारियों ने जानकारी दी कि युवाओं में हम नेतृत्व के गुणों टीम वर्क की भावनाओं को उत्तरोत्तर बढ़ा सके साथ ही समाज के प्रति उनके कर्तव्य से उन्हें रूबरू कराते हुए समाज हित में उन्हें संलग्र कर सकें एवं मोदी जी द्वारा चलाए गए स्वच्छता अभियान पॉलीथिन उन्मूलन में अपना सहयोग प्रदान कर सकें। साथ ही आज की ज्वलंत समस्या में शुमार नशे की आदत से दूर नशा मुक्त समाज की स्थापना कर सकें। इस अवसर पर इंट्रक्ट क्लब ऑफ चिल्ड्रंस एकेडमी के टीचर इंचार्ज बसंत जोशी एवं अध्यापक नवनीत चौहान , प्रमोद जोशी और प्रफुल्ल कुमार अध्यापिका मोनिका जोशी एवं इंटै्रक्ट क्लब के पदाधिकारियों सहित सदस्य उपस्थित रहे।