छत्‍तीसगढ़ के मोहल्‍ला क्‍लास में 22 बच्चे कोरोना पॉजिटिव, 11 से 14 साल है उम्र

कोंडागांव। छत्तीसगढ़ प्रांत के कोंडागांव जिले के बडेराजपुर विकाखंड में संचालित मोहल्ला क्लास में 22 बच्चे कोरोना संक्रमित मिले हैं। सीएचएमओ डॉ. टीआर कुवर ने बताया कि बड़ेराजपुर में संचालित मोहल्ला क्लास में एक बच्चे की तबीयत खराब हुई थी। उसे जिला अस्पताल लाया गया जहां उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके बाद सभी बच्चों
 | 
छत्‍तीसगढ़ के मोहल्‍ला क्‍लास में 22 बच्चे कोरोना पॉजिटिव, 11 से 14 साल है उम्र

कोंडागांव। छत्तीसगढ़ प्रांत के कोंडागांव जिले के बडेराजपुर विकाखंड में संचालित मोहल्ला क्लास में 22 बच्चे कोरोना संक्रमित मिले हैं।

सीएचएमओ डॉ. टीआर कुवर ने बताया कि बड़ेराजपुर में संचालित मोहल्ला क्लास में एक बच्चे की तबीयत खराब हुई थी। उसे जिला अस्पताल लाया गया जहां उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके बाद सभी बच्चों एवं शिक्षकों की कोरोना जांच की गई। जांच में 22 बच्चे कोरोना पॉजिटिव मिले। बच्चों की उम्र 11 से 14 साल के बीच है। ग्रामीणों ने बच्चों को बाहर ले जाने का विरोध किया। इस पर छात्रावास को ही आइसोलेशन सेंटर बना दिया गया है।

सीएचएमओ ने बताया कि कुछ बच्चों के परिवार वाले भी पॉजिटिव पाए गए हैं, जिन्हें स्थानीय स्तर पर आईसोलेट किया गया है।