27 दिसंबर को राहुल गांधी का छत्तीसगढ़ दौरा फाइनल, जानिए कब और कहां हैं कार्यक्रम

रायपुर। लोकसभा सांसद राहुल गांधी का 27 को छत्तीसगढ़ दौरा फाइनल हो गया है। राहुल गांधी 27 दिसंबर को सुबह 9 बजे दिल्ली से रायपुर आएंगे। तीन दिवसीय राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में देशभर के कलाकार हिस्सा लेंगे 7 तीन दिवसीय राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव शुक्रवार से शुरू हो रहा है। इसमें मुख्य अतिथि के
 | 
27 दिसंबर को राहुल गांधी का छत्तीसगढ़ दौरा फाइनल, जानिए कब और कहां हैं कार्यक्रम

रायपुर। लोकसभा सांसद राहुल गांधी का 27 को छत्तीसगढ़ दौरा फाइनल हो गया है। राहुल गांधी 27 दिसंबर को सुबह 9 बजे दिल्ली से रायपुर आएंगे। तीन दिवसीय राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में देशभर के कलाकार हिस्सा लेंगे 7 तीन दिवसीय राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव शुक्रवार से शुरू हो रहा है। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में सांसद राहुल गांधी शामिल होंगे। राहुल गांधी माना विमानतल से रवाना होकर 10 बजे साइंस कॉलेज मैदान जाएंगे। 11.30 बजे साइंस कॉलेज मैदान से वापस माना विमानतल प्रस्थान करेंगे। 12 बजे रायपुर से वे दिल्ली प्रस्थान करेंगे।

27 दिसंबर को राहुल गांधी का छत्तीसगढ़ दौरा फाइनल, जानिए कब और कहां हैं कार्यक्रम

कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करेंगे

बता दें राजधानी में 27 से शुरू हो रहे तीन दिवसीय राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर लोकसभा सांसद राहुल गांधी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करेंगे। महोत्सव का शुभारंभ सुबह 10 बजे साईंस कॉलेज मैदान में होगा। छत्तीसगढ़ में पहली बार यह अंतरराष्ट्रीय महोत्सव का रूप ले रहा है। इसमें देश के 25 राज्य एवं केन्द्रशासित प्रदेशों के साथ ही 6 देशों के लगभग 1350 से अधिक प्रतिभागी अपनी जनजातीय कला संस्कृति का प्रदर्शन करेंगे। प्रदेश के संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने बताया कि ये महोत्सव खास होगा। खुद सीएम भूपेश बघेल खुद इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं। हर राज्य के मुख्यमंत्री और मंत्रियों को न्योता दिया गया है।

27 दिसंबर को राहुल गांधी का छत्तीसगढ़ दौरा फाइनल, जानिए कब और कहां हैं कार्यक्रम

कई कांग्रेसी नेता भी होंगे शामिल

महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर अति विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्य सभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद, उप नेता आनंद शर्मा, राज्यसभा सांसद अहमद पटेल और मोतीलाल वोरा, पूर्व सांसद के.सी. वेणुगोपाल, प्रियंका गांधी वाड्रा, पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार, छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. चरण दास महंत, सांसद पीएल पुनिया, बीके हरिप्रसाद, रणदीप सिंह सुरजेवाला, चंदन यादव, पूर्व केन्द्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया और भक्त चरणदास शामिल होंगे।