छत्तीसगढ़ के कई जिलों में ओलावृष्टि के साथ बारिश, गिरा पारा, मौसम विभाग का अलर्ट जारी, मुख्यमंत्री ने दिए ये निर्देश

देश में जहां एक तरफ शीतलहर से ठण्ड ने कई पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं, वहीं नए वर्ष की शरुआत में छत्तीसगढ़ में भी न्यू ईयर का दूसरा दिन कड़ाके की ठंड और बारिश लेकर आया। रायपुर, भिलाई, दुर्ग और बिलासपुर के शहरी इलाकों में दिन के वक्त भी लोग गर्म कपड़ों में नजर आए।
 | 
छत्तीसगढ़ के कई जिलों में ओलावृष्टि के साथ बारिश, गिरा पारा, मौसम विभाग का अलर्ट जारी, मुख्यमंत्री ने दिए ये निर्देश

देश में जहां एक तरफ शीतलहर से ठण्ड ने कई पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं, वहीं नए वर्ष की शरुआत में छत्तीसगढ़ में भी न्यू ईयर का दूसरा दिन कड़ाके की ठंड और बारिश लेकर आया। रायपुर, भिलाई, दुर्ग और बिलासपुर के शहरी इलाकों में दिन के वक्त भी लोग गर्म कपड़ों में नजर आए। सुबह से ही बादल और हल्का कोहरा छाया रहा। दोपहर आते-आते बारिश भी शुरू हो गई। मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक उत्तर छत्तीसगढ़ में आंरेज एलर्ट जारी किया गया है। कवर्धा, चिल्फी के कुछ जगहों पर ओले भी गिरे।

छत्तीसगढ़ के कई जिलों में ओलावृष्टि के साथ बारिश, गिरा पारा, मौसम विभाग का अलर्ट जारी, मुख्यमंत्री ने दिए ये निर्देश

जानिए किस वजह से आया मौसम में बदलाव

मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ (सर्दी के मौसम में आने वाला तूफान) जम्मू-कश्मीर पहुंच रहा है। इसके प्रभाव से गुजरात के ऊपर चक्रीय चक्रवाती घेरा बना हुआ है। इस सिस्टम से पश्चिमी मध्यप्रदेश तक एक द्रोणिका स्थित है तथा बिहार से उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी तक द्रोणिका स्थित है। इसी का असर है कि छत्तीसगढ़ की कई जगहों पर बारिश हो रही है। मौसम विभाग के मुताबिक बस्तर संभाग में एक दो स्थानों पर मध्यम से भारी वर्षा हो सकती है । 3 जनवरी को स्थिति में कुछ सुधार होगा ।

छत्तीसगढ़ के कई जिलों में ओलावृष्टि के साथ बारिश, गिरा पारा, मौसम विभाग का अलर्ट जारी, मुख्यमंत्री ने दिए ये निर्देश

मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि बारिश से उपार्जन केन्द्रों में रखे धान को बचाने के लिए समुचित इंतजाम करने के निर्देश सभी जिलाधिकारियों को दिए गये हैं। कि धान को व्यवस्थित तरीके ढका जाए और उपार्जन केन्द्रों में पानी निकासी की भी समुचित व्यवस्था रहे ताकि निचले हिस्से का धान खराब न होने पाए। खाद्य विभाग के अधिकारियों को उपार्जन केंद्रों से धान की कस्टम मिलिंग में तेजी लाने के निर्देश भी दिए हैं। पिछले दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है। तेज बारिश के कारण जनजीवन हुआ अस्त व्यस्त हो गया है। वहीं तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। ठंड के चलते शासकीय कामकाज भी प्रभावित हो रहा है।

छत्तीसगढ़ के कई जिलों में ओलावृष्टि के साथ बारिश, गिरा पारा, मौसम विभाग का अलर्ट जारी, मुख्यमंत्री ने दिए ये निर्देश

छत्तीसगढ़ के इन जिलों में और हो सकती है बारिश व ओलावृष्टि

राज्य के रायपुर स्थित मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है जिसके अनुसार सरगुजा, जशपुर, कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, बिलासपुर, रायगढ़, मुंगेली, कोरबा, जांजगीर, रायपुर, बलोदबजार, गरियाबंद, धमतरी, महासमुंद, दुर्ग, बालोद, बेमतारा, कबीरधाम, राजनांदगांव, बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाडा, सुकुमा, कांकेर, बीजापुर, नारायणपुर आदि जिलों में आने वाले 2 से 3 दिन तक कई स्थानों पर मध्यम से हल्की वर्षा के साथ कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि भी हो सकती है।