छत्तीसगढ़ का मौसम- पूरे प्रदेश में 27 दिसंबर से होगी रिमझिम बारिश, गिरेगा तापमान बढ़ेगी ठंड

अगर आप सोच रहे हैं कि आने वाले नये साल में ठंड से राहत मिलेगी, तो आपको बता दें कि मौसम विभाग का कहना है कि छत्तीसगढ़ के आसपास क्षेत्रों में 27 दिसंबर से बारिश के आसार हैं, इसलिए ठंड से राहत मिलने के आसार नहीं हैं। लोगों को इस सप्ताह भीषण सर्दी का सामना
 | 
छत्तीसगढ़ का मौसम- पूरे प्रदेश में 27 दिसंबर से होगी रिमझिम बारिश, गिरेगा तापमान बढ़ेगी ठंड

अगर आप सोच रहे हैं कि आने वाले नये साल में ठंड से राहत मिलेगी, तो आपको बता दें कि मौसम विभाग का कहना है कि छत्तीसगढ़ के आसपास क्षेत्रों में 27 दिसंबर से बारिश के आसार हैं, इसलिए ठंड से राहत मिलने के आसार नहीं हैं। लोगों को इस सप्ताह भीषण सर्दी का सामना करना पड़ेगा। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अरब सागर में एक लो-प्रेशर एरिया बन गया है। जिसके चलते कई जिलों में बादल छाए रहेंगे। आने वाले दिनों में कई जगह बारिश के आसार बन रहे हैं।

छत्तीसगढ़ का मौसम- पूरे प्रदेश में 27 दिसंबर से होगी रिमझिम बारिश, गिरेगा तापमान बढ़ेगी ठंड

सामान्य से पांच डिग्री अधिक है तापमान

रायपुर में रात का तापमान 17.5 डिग्री तक पहुंच गया है। यह प्रदेश में सबसे ज्यादा न्यूनतम तापमान है, जो सामान्य से पांच डिग्री अधिक है। उत्तरी छत्तीसगढ़ में भी पेंड्रारोड और अंबिकापुर जैसे पहाड़ी इलाके भी इस समय गर्म है। यहां भी रात का तापमान 10 से 12 डिग्री के बीच है, जो सामान्य से चार डिग्री तक अधिक है। हवा में नमी सुबह के समय 80 फीसदी से ज्यादा है।

छत्तीसगढ़ का मौसम- पूरे प्रदेश में 27 दिसंबर से होगी रिमझिम बारिश, गिरेगा तापमान बढ़ेगी ठंड

मौसम खुलते ही बढ़ेगी ठंड

दिन में भी नमी की मात्रा 60 से 75 फीसदी के बीच है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार नमी ज्यादा रहने पर रात का तापमान तेजी से नहीं गिर रहा है। यही वजह है कि दिसंबर के आखिरी सप्ताह में भी कड़ाके की ठंड नहीं पड़ रही है। रायपुर सहित छत्तीसगढ़ में दिसंबर के महीने में ही ठंड ज्यादा रहती है। रात का तापमान 10 डिग्री तक पहुंच जाता है। इस साल रात का तापमान 15 डिग्री से नीचे नहीं पहुंचा है। विशेषज्ञों का कहना है कि प्रदेश में नमी 26 दिसंबर तक रहेगी। अगले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के सभी संभागों में कहीं-कहीं पर गरज-चमक के साथ बौछारें पडऩे या हल्की बारिश की संभावना है। मौसम खुलते ही ठंड बढ़ेगी। फिलहाल रायपुर में रात का तापमान 17 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है।