Change in UP Board: यूपी बोर्ड ने शैक्षणिक सत्र 2020-21 में किया ये बदलाव

यूपी बोर्ड 11वीं कक्षा में कॉमर्स विषय (Commerce subject) लेने वाले छात्र-छात्राओं को अब आउटसोर्सिंग (Outsourcing) भी पढ़ाया जाएगा। यूपी बोर्ड ने शैक्षणिक सत्र 2020-21 से कक्षा 11 कॉमर्स में सीबीएसई बोर्ड की तरह एनसीईआरटी का कोर्स (NCERT Course) लागू किया है। जिसके तहत कुछ नए टॉपिक्स जोड़े गए हैं। हालांकि संशोधित कोर्स को शासन
 | 
Change in UP Board: यूपी बोर्ड ने शैक्षणिक सत्र 2020-21 में किया ये बदलाव

यूपी बोर्ड 11वीं कक्षा में कॉमर्स विषय (Commerce subject) लेने वाले छात्र-छात्राओं को अब आउटसोर्सिंग (Outsourcing) भी पढ़ाया जाएगा। यूपी बोर्ड ने शैक्षणिक सत्र 2020-21 से कक्षा 11 कॉमर्स में सीबीएसई बोर्ड की तरह एनसीईआरटी का कोर्स (NCERT Course) लागू किया है। जिसके तहत कुछ नए टॉपिक्स जोड़े गए हैं। हालांकि संशोधित कोर्स को शासन की ओर से औपचारिक मंजूरी मिलना अभी बाकी है। बोर्ड ने इसका प्रस्ताव पहले ही शासन को भेज दिया है।
Change in UP Board: यूपी बोर्ड ने शैक्षणिक सत्र 2020-21 में किया ये बदलावइंटरमीडिएट (Intermediate) में कॉमर्स वर्ग में व्यापार संगठन एवं पत्र व्यवहार और बहीखाता व लेखाशास्त्र दो अनिवार्य विषय हैं। व्यवसाय अध्ययन में सार्वजनिक क्षेत्र की बदलती भूमिका, भूमंडलीय उपक्रम, बीमा व्यवसाय एवं भंडारण, आउटसोर्सिंग पढ़ाया जाएगा। वहीं ऑनलाइन लेनदेन (Online transaction) को और विस्तारित किया जाएगा। व्यवसाय के सामाजिक उत्तरदायित्व एवं व्यवसायिक नैतिकता, व्यवसायिक वित्त के स्रोत अध्ययन में अंतर्राष्ट्रीय वित्त (International finance) के साथ साथ लघु व्यवसाय को भी विस्तार से पढ़ाया जाएगा। इसके अलावा वही खाता विषय में लेखांकन मानक, वस्तु एवं सेवा कर और लेखांकन में कंप्यूटर का विस्तृत अध्ययन करेंगे।
                          http://www.narayan98.co.in/
Change in UP Board: यूपी बोर्ड ने शैक्षणिक सत्र 2020-21 में किया ये बदलाव                        https://youtu.be/yEWmOfXJRX8