
पांच जुलाई को चंद्र ग्रहण (Lunar Eclipse) लग रहा है और इसी दिन गुरु पूर्णिमा (Guru Purnima) भी है। पांच जुलाई रविवार को लगने वाला चंद्र ग्रहण उपछाया चंद्रग्रहण है। इसमें मात्र चंद्रमा पर पृथ्वी की छाया (Shadow) पड़ती है, इसीलिए इसको ग्रहण नहीं माना जा रहा है। इसी कारण इसका प्रभाव और सूतक काल भी मान्य नहीं होगा।
ज्योतिषियों (Astrologers) के अनुसार एक महीने में अगर दो या इससे से अधिक ग्रहण (Eclipse) होते हैं, तो वह शुभ नहीं माना जाता है। लेकिन इस बार पांच जून से पांच जुलाई के बीच यह तीसरा ग्रहण है। माना जा रहा है कि इससे ग्रहों (Planets) की स्थिति में भारी उलटफेर देखने को मिल सकती है।