चंपावत-अवैध खनन कर ऑलवेदर रोड का निर्माण कर रही थी आरजीबीईएल कंपनी, ऐसे किया खनन विभाग ने खुलासा

चंपावत-ऑलवेदर रोड में कार्य कर रही आरजीबीईएल कंपनी को कई बार अवैध तरीके से कार्य करने के कारण जुर्माना देना पड़ा है इसके बावजूद अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रही है। कंपनी ने अवैध खनन फिर से शुरू कर दिया। जिसके बाद इसकी सूचना खनन विभाग तक पहुंची। बुधवार शाम खनन विभाग और राजस्व
 | 
चंपावत-अवैध खनन कर ऑलवेदर रोड का निर्माण कर रही थी आरजीबीईएल कंपनी, ऐसे किया खनन विभाग ने खुलासा

 चंपावत-ऑलवेदर रोड में कार्य कर रही आरजीबीईएल कंपनी को कई बार अवैध तरीके से कार्य करने के कारण जुर्माना देना पड़ा है इसके बावजूद अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रही है। कंपनी ने अवैध खनन फिर से शुरू कर दिया। जिसके बाद इसकी सूचना खनन विभाग तक पहुंची। बुधवार शाम खनन विभाग और राजस्व विभाग द्वारा संयुक्तरूप से इसकी जांच की गई। इस दौरान जांच में 1432 घनमीटर अवैध उपखनिज मिला। टीम ने अवैध उपखनिज पर 1302640 रुपये का जुर्माना लगा दिया।

चंपावत-अवैध खनन कर ऑलवेदर रोड का निर्माण कर रही थी आरजीबीईएल कंपनी, ऐसे किया खनन विभाग ने खुलासा
बता दे कि बस्तियां, तहसील पूर्णागिरि में आरजीबी द्वारा अवैध रूप से चलाये जा रहे हॉट मिक्स प्लांट तथा अवैध उपखनिज भंडारण की जांच गई। जिसके बाद अवैध पाये जाने पर इस पर जुर्माना लगाया गया। इस दौरान टीम में उपनिदेशक/भू-वैज्ञानिक लेखराज, ऐश्वर्य साह, सर्वेक्षक तथा एसके गोस्वामी, कानूनगो पूर्णागिरी मौजूद थे।