चंपावत और देहरादून के युवक ने मिलकर चुराये थे ज्वैलरी शॉप से कीमती गहने, ऐसे हुआ खुलासा

ऋषिकेश-विगत दिवस नगर में एक कन्फैक्सनरी के नाम में हुई चोरी को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए दो चोरों को गिरफ्तार किया है। खुलासे में उनके पास से ज्वैलरी शॉप और कंफैक्सनरी की दुकान से चुराये सामान और गहने बरामद किये गए। बताया जा रहा है कि अमनदीप गुप्ता पुत्र राजेश कुमार गुप्ता निवासी
 | 
चंपावत और देहरादून के युवक ने मिलकर चुराये थे ज्वैलरी शॉप से कीमती गहने, ऐसे हुआ खुलासा

ऋषिकेश-विगत दिवस नगर में एक कन्फैक्सनरी के नाम में हुई चोरी को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए दो चोरों को गिरफ्तार किया है। खुलासे में उनके पास से ज्वैलरी शॉप और कंफैक्सनरी की दुकान से चुराये सामान और गहने बरामद किये गए। बताया जा रहा है कि अमनदीप गुप्ता पुत्र राजेश कुमार गुप्ता निवासी गुर्जर प्लाट गुमानीवाला की रोडवेज बस अड्डा के पास शगुन कन्फैक्सनरी के नाम से दुकान है। 22-23 साल के दो लडक़े वहां से भागते हुए दिखाई दिए। उसके गल्ले से आठ हजार की नकदी और दो मोबाइल फोन गायब थे। पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू की।

चंपावत और देहरादून के युवक ने मिलकर चुराये थे ज्वैलरी शॉप से कीमती गहने, ऐसे हुआ खुलासा

जिसके बाद पुलिस ने शहर के सीसीटीवी कैमरों को चेक करने के साथ ही मोबाइल सर्विलांस से तलाश शुरू की। इस दौरान यात्रा अड्डा कंपाउंड में ही निर्माणाधीन हिमालयन म्यूजियम के पास कच्ची सडक़ से दोनों युवकों को धर दबोचा। इस दौरान पूछताछ में नाम दीपक जोशी पुत्र शंकर दत्त जोशी निवासी ग्राम सुखीढांग चक जिला चंपावत व सागर थापा पुत्र अर्जुन सिंह थापा निवासी भोगपुर थाना रानीपोखरी देहरादून बताया।

तलाशी में पुलिस ने उनके पास से चांदी की ज्वैलरी भी बरामद की। उन्होंने कही सात अगस्त को उन्होंने परशुराम चौक के समीप एक ज्वैलरी शॉप का ताला तोडक़र दुकान से चांदी की ज्वैलरी चुराई थी। उनके पास से दो मोबाइल फोन, 40 हजार 400 रुपये बरामद हुए हैं।