चंपावत-अलीगढ़ से पैदल लोहाघाट पहुंचे 11 युवक, प्रशासन ने मेडिकल के बाद क्वारंटीन को भेजा

लॉकडाउन के बाद लोग लगातार शहरों से पलायन कर रहे है। कई लोग दिल्ली से उत्तराखंड पहुंच चुके है। वहीं कई लोग अभी भी हल्द्वानी, रुद्रपुर, बरेली जैसे बड़ेे शहरों में फंसे है। आज लोहाघाट के 11 युवक अलीगढ़ से लोहाघाट पहुंच गये। इसकी सूचना प्रशासन तक पहुंची तो वह मौके पर पहुंचे। सभी को
 | 
चंपावत-अलीगढ़ से पैदल लोहाघाट पहुंचे 11 युवक, प्रशासन ने मेडिकल के बाद क्वारंटीन को भेजा

लॉकडाउन के बाद लोग लगातार शहरों से पलायन कर रहे है। कई लोग दिल्ली से उत्तराखंड पहुंच चुके है। वहीं कई लोग अभी भी हल्द्वानी, रुद्रपुर, बरेली जैसे बड़ेे शहरों में फंसे है। आज लोहाघाट के 11 युवक अलीगढ़ से लोहाघाट पहुंच गये। इसकी सूचना प्रशासन तक पहुंची तो वह मौके पर पहुंचे। सभी को मेडिकल जांच के बाद क्वारंटीन के लिए भेज दिया।

चंपावत-अलीगढ़ से पैदल लोहाघाट पहुंचे 11 युवक, प्रशासन ने मेडिकल के बाद क्वारंटीन को भेजा

बताया जा रहा है अलीगढ़ से लोहाघाट के 11 युवक पैदल लोहाघाट आ पहुंचे। चोमेल क्षेत्र के 11 युवा पैदल ही अपने घरों की ओर आ रहे थे।अलीगढ़ के एक होटल में काम करते है।इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि कुछ युवक पैदल मानेश्वर से लोहाघाट की ओर आ रहे हैं। सूचना पर एसओ मनीष खत्री ने मानेश्वर जाकर उन युवकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लोहाघाट भेजा। मौके पर एसडीएम आरसी गौतम भी पहुंच गए।11 युवकों को प्रशासन ने मेडिकल जांच के बाद क्वारंटीन के लिए भेज दिया है।