चमोली- सीएम त्रिवेन्द्र पहुंचे तपोवन, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, अबतक इतने शव हो चुके बरामद

उत्तराखंड के चमोली जिले में तपोवन के पास ग्लेशियर फटने के बाद हुए धौली गंगा एवं ऋषि गंगा जल विद्युत परियोजना में भारी नुकसान के साथ ही भारी जानमाल का नुकसान भी हुआ है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज दोबारा देर शाम चमोली जिले के तपोवन क्षेत्र में पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण किया। इससे पूर्व
 | 
चमोली- सीएम त्रिवेन्द्र पहुंचे तपोवन, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, अबतक इतने शव हो चुके बरामद

उत्तराखंड के चमोली जिले में तपोवन के पास ग्लेशियर फटने के बाद हुए धौली गंगा एवं ऋषि गंगा जल विद्युत परियोजना में भारी नुकसान के साथ ही भारी जानमाल का नुकसान भी हुआ है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज दोबारा देर शाम चमोली जिले के तपोवन क्षेत्र में पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण किया। इससे पूर्व सीएम त्रिवेंद्र ने राहत एवं बचाव कार्यो के लिए एसडीआरएफ मत से ₹20 करोड़ रुपये भी जारी किए।

चमोली- सीएम त्रिवेन्द्र पहुंचे तपोवन, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, अबतक इतने शव हो चुके बरामद

20 शव बरामज

राज्य आपातकालीन केंद्र द्वारा जारी किये गए अपडेट में अब तक 20 शव प्राप्त किए जा चुके हैं। जबकि 197 लोग लापता है जिसमें रैणी गांव में 6 और तपोवन इलाके में कंपनी में 115, ऋषि गंगा कंपनी में 46 ओम मेटल 21 तथा टनल में फंसे 25 से 35 कुल 197 लापता लोगों का रेस्क्यू किया जा रहा है। इसके अलावा अब तक 6 लोग घायल हुए हैं और 12 लोगों को सुरक्षित बचाया गया है।

चमोली- सीएम त्रिवेन्द्र पहुंचे तपोवन, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, अबतक इतने शव हो चुके बरामद

साथ ही पांच पीडब्ल्यूडी पुल क्षतिग्रस्त हुए हैं और बिजली प्रभावित 13 गांव है। घटनास्थल पर एसडीआरएफ के 70 जवान एनडीआरएफ के 129 जवान आईटीबीपी के 425 जवान एसएसबी की एक टीम आर्मी के 124 इसके अलावा आर्मी मेडिकल टीम के दो मेडिकल टीम और दो एंबुलेंस स्वास्थ्य विभाग की 4 मेडिकल टीम चार एंबुलेंस फायर विभाग के 16 फायरमैन राजस्व विभाग के 20 कर्मचारी पुलिस दूरसंचार के साथ कर्मचारी सिविल पुलिस के 26 कर्मचारी लगे हुए हैं।

इनकी है तैनाती

इसके अलावा स्टैंड बाय में आईटीबीपी के 400 जवान आर्मी के 220 जवान आर्मी के तीन चौपड़ जोशीमठ में और स्वास्थ्य विभाग के 4 मेडिकल टीम और एंबुलेंस और फायर विभाग के 39 फायरमैन कर्मचारी स्टैंडबाई में रखे गए हैं।