बाजबगड गांव में रहने वाली देवेश्वरी देवी ने अपनी बेटी की शादी दिनांक 28 और 29 फरवरी को जोशीमढ में रहने वाले प्रवीन के साथ तय की थी बेटी की शादी में देवेश्वरी देवी ने शराब का विरोध किया इसके साथ उन्होने शादी में आए सभी लोगों को यह संदेश दिया कि सभी लोग नशे से स्वयं को दूर रखें और इसका बढ़कर विरोध करें उन्होने नशे का विरोध करने हुए अपनी बेटी की शादी में भी शराब का बहिष्कार कर एक मिशाल पैदा की शराब को बंद करने के लिए पिछले साल महिलालाओं ने आंदोलन भी किए थे।
देवेश्वरी देवी ने अपनी बेटी की शादी में शराब न बाटने का फैसला लिया इस फैसले को पूरा करते हुए उन्होने अपनी बेटी की शादी में किसी को भी शराब नही दी। देवेश्वरी देवी के इस शराब विरोधी कार्य में ग्राम प्रधान बीना देवी, समाजसेवी कलावती देवी, पूर्व प्रधान मंजू देवी, महावीर सिंह, सुदर्शन नेगी लखपत सिंहए राजेंद्र सिंह, कुंदन सिंहए धनसिंह, मोहन सिंह सहित समस्त गांव वालों ने साथ दिया। बताया जा रहा है कि यह गांव में पहली शादी है जिसमें शराब का नही बाटी गई और सभी महिलाओं नेे उनके इस कार्य में सहयोग दिया।