चमोली- पहाड़ की बेटी ने बढ़ाया उत्तराखंड का मान, भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र में बनी वैज्ञानिक

चमोली- पहाड़ की प्रतिभाएं लगातार उभरकर सामने आ रही है। सौंदर्य, बालीवुड, सेना, खेल हर क्षेत्र में पहाड़ की बेटियों ने देवभूमि ही नहीं देश का नाम भी रोशन किया है। इसी श्रेणी में एक और नाम जुड़ गया है। चमोली जिले के कांडई-चंद्रशिला गांव की रहने वाली मोनिका राणा का भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र
 | 
चमोली- पहाड़ की बेटी ने बढ़ाया उत्तराखंड का मान, भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र में बनी वैज्ञानिक

चमोली- पहाड़ की प्रतिभाएं लगातार उभरकर सामने आ रही है। सौंदर्य, बालीवुड, सेना, खेल हर क्षेत्र में पहाड़ की बेटियों ने देवभूमि ही नहीं देश का नाम भी रोशन किया है। इसी श्रेणी में एक और नाम जुड़ गया है। चमोली जिले के कांडई-चंद्रशिला गांव की रहने वाली मोनिका राणा का भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र में वैज्ञानिक के पद पर चयन हुआ है। उनके चयन से उनके परिवार में ही नहीं पूरे प्रदेश में जश्र का माहौल है। देवभूमि की बेटी मोनिका ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को दिया। फिलहाल मोनिका का परिवार अभी देहरादून में रह रहा है।

चमोली- पहाड़ की बेटी ने बढ़ाया उत्तराखंड का मान, भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र में बनी वैज्ञानिक

सभी भाई-बहन पढ़ाई में अव्वल

मोनिका की सफलता से पूरा चमोली जिला झूम उठा। उन्हें लोग बधाई देने पहुंच रहे है। मोनिका के पिता शिशुपाल सिंह राणा सेना के शिक्षा कोर से नायब सूबेदार के पद से सेवानिवृत्त हो चुके हैं और माता ऊषा राणा गृहणी हैं। मोनिका तीन बहनों और एक भाई में सबसे बड़ी है। एक बहन भारतीय सेना के नेवी हॉस्पिटल मुंबई में नर्सिंग ऑफिसर का प्रशिक्षण ले रही हैं और दूसरी दिल्ली में आईएएस की तैयारी कर रही हैं। जबकि भाई सूरज राणा डीबीएस कॉलेज देहरादून में बीकॉम तृतीय वर्ष का छात्र है।

Diarrhea, डायरिया की होम्योपैथिक चिकित्सा