हल्द्वानी-शैमफोर्ड स्कूल को सीबीएसई द्वारा केटेगरी-ए स्कूल का दर्जा, जानिये क्या है खास

Haldwani News- सीबीएसई नई दिल्ली द्वारा बोर्ड परीक्षाओं 2018-19 के विश्लेषण के आधार पर शैमफोर्ड सीनियर सेकेंडरी स्कूल को जिले में प्रतिष्ठित केटेगरी-ए स्कूल का दर्जा दिया गया है। साथ ही प्रधानाचार्या से कहा गया कि वे आस-पास के लो परफॉर्मिंग स्कूल्स को बेहतर बनाने के लिए अपने अनुभव का योगदान दें। विद्यालय के चेयरमैन
 | 
हल्द्वानी-शैमफोर्ड स्कूल को सीबीएसई द्वारा केटेगरी-ए स्कूल का दर्जा, जानिये क्या है खास

Haldwani News- सीबीएसई नई दिल्ली द्वारा बोर्ड परीक्षाओं 2018-19 के विश्लेषण के आधार पर शैमफोर्ड सीनियर सेकेंडरी स्कूल को जिले में प्रतिष्ठित केटेगरी-ए स्कूल का दर्जा दिया गया है। साथ ही प्रधानाचार्या से कहा गया कि वे आस-पास के लो परफॉर्मिंग स्कूल्स को बेहतर बनाने के लिए अपने अनुभव का योगदान दें। विद्यालय के चेयरमैन दयासागर बिष्ट (एडवोकेट) ने इस उपलब्धि के लिए कहा कि शैमफोर्ड विद्यालय की स्थापना 2016 में 200 बच्चों के साथ हुई थी और मात्र तीन वर्षों में विद्यालय को सीबीएसई द्वारा सीनियर सेकेण्डरी की मान्यता दिया जाना और केटेगरी ए स्कूल का खिताब दिये जाने का श्रेय विद्यालय की प्रधानाचार्या चन्द्रकला अमोला समस्त शैक्षणिक स्टाफ व सभी कर्मचारियों को जाता है। चेयरमैन दयासागर बिष्ट ने कहा कि इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए सभी अभिभावकों का भी विशेष योगदान रहा है ।

हल्द्वानी-शैमफोर्ड स्कूल को सीबीएसई द्वारा केटेगरी-ए स्कूल का दर्जा, जानिये क्या है खास

प्रधानाचार्या चन्द्रकला अमोला ने कहा कि आने वाले वर्षों में एकेडमिक्स में हम और अच्छा प्रदर्शन करेंगे और छात्र- छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करेंगे, जिससे आने वाले भविष्य में विद्यालय के छात्र-छात्राएं देश- विदेश में विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे।