Bareilly College में दो छात्रों की पिटाई प्रकरण ने पकड़ा तूल, अज्ञात छात्रों के खिलाफ मुकदमा

न्यूज टुडे नेटवर्क, बरेली। बरेली कॉलेज में दो छात्रों की पिटाई के वीडियो वायरल होने की ये पुष्टि हो गई है कि वीडियो कॉलेज परिसर का ही है। जिसके बाद बरेली कॉलेज की प्रॉक्टर वंदना शर्मा ने अज्ञात लोगों के खिलाफ बारादरी थाने में तहरीर देकर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है। गुरुवार
 | 
Bareilly College में दो छात्रों की पिटाई प्रकरण ने पकड़ा तूल, अज्ञात छात्रों के खिलाफ मुकदमा

न्‍यूज टुडे नेटवर्क, बरेली। बरेली कॉलेज में दो छात्रों की पिटाई के वीडियो वायरल होने की ये पुष्टि हो गई है कि वीडियो कॉलेज परिसर का ही है। जिसके बाद बरेली कॉलेज की प्रॉक्‍टर वंदना शर्मा ने अज्ञात लोगों के खिलाफ बारादरी थाने में तहरीर देकर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है। गुरुवार को पूरे दिन प्रॉक्‍टर ने कई छात्रों को बुलाकर वीडियो दिखाकर आरोपी छात्रों की पहचान की कोशिश की। उनसे ये भी कहा कि पहचान करने वाले छात्रों की पहचान गुप्‍त रखी जाएगी पर अभी तक कोई जानकारी हासिल नहीं हुई है।

बता दें कि बुधवार को दो छात्रों को कई छात्रों द्वारा पीटने का वीडियो वायरल हुआ था। छात्र को बेल्‍ट व पेड़ों की टहनियों से पीटा जा रहा था। वीडियो मात्र 10 सेकेंड का है। वायरल वीडियो बरेली कॉलेज का बताया गया था।

https://fb.watch/3ISqpzEDFA/ मारपीट का वीडियो देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

इस संबंध में बरेली कॉलेज की चीफ प्रॉक्‍टर वंदना शर्मा ने बताया कि वीडियो देखा है। ये पता लगाया जा रहा है कि मारपीट कॉलेज परिसर में हुई है या बाहर। हालांकि, बिल्डिंग के आधार पर कॉलेज परिसर में बने वीडियो की पहचान हो गई है अब ये भी पता लगाया जा रहा है कि आखिर ये वीडियो कबका है। फिलहाल, अभी तक पीडि़त छात्र ने उनसे शिकायत नहीं की है। अगर शिकायत आती है तो कॉलेज स्‍तर व कानूनी स्‍तर दोनों ओर से कार्रवाई की जाएगी। कॉलेज में अराजकता का माहौल बिल्‍कुल भी बर्दाश्‍त नहीं किया जाएगा। गुरुवार को वीडियो पुलिस के बड़े अधिकारियों को भी ट्वीट किया गया। जिसके बाद पुलिस भी हरकत में आ गई। बारादरी थाने में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया।