(सावधान) हल्द्वानी- उत्तराखंड में एक दिन में कोरोना ने मारी सेंचुरी, ये जिला रहा टॉप पर, आकड़ा पहुंचा इतना

उत्तराखंड में आग की तरह फैल रहे कोरोना वायरस ने स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ा दी है, एक में 100 से अधिक पॉजिटिव मरीज मिलने के साथ ही प्रदेश में संक्रमित मरीजों का आकड़ा 602 पहुंच गया है। शुक्रवार 2 बजे स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन ने इस आकड़े में मुहर लगाई है। आज सबसे
 | 
(सावधान) हल्द्वानी- उत्तराखंड में एक दिन में कोरोना ने मारी सेंचुरी, ये जिला रहा टॉप पर, आकड़ा पहुंचा इतना

उत्तराखंड में आग की तरह फैल रहे कोरोना वायरस ने स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ा दी है, एक में 100 से अधिक पॉजिटिव मरीज मिलने के साथ ही प्रदेश में संक्रमित मरीजों का आकड़ा 602 पहुंच गया है। शुक्रवार 2 बजे स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन ने इस आकड़े में मुहर लगाई है। आज सबसे अधिक 54 मरीज राजधानी देहरादून से सामने आये है। वही 4758 रिपोर्ट का अभी इंतजार है, प्रदेश में अभी तक 5 लोग कोविड-19 की चपेट में आकर अपनी जान गवा चुके है।

(सावधान) हल्द्वानी- उत्तराखंड में एक दिन में कोरोना ने मारी सेंचुरी, ये जिला रहा टॉप पर, आकड़ा पहुंचा इतना

नैनीताल जनपद में 2 पॉजिटिव

कोरोना बुलेटिन में जारी सूचना के मुताबिक आज देहरादून में 54, अल्मोड़ में 15, बागेश्वर में 8, हरिद्वार में 4, नैनीताल में 2, पौड़ी गढ़वाल में 2, पिथौरागढ़ में 1, रुद्रप्रयाग में 2, टिहरी गढ़वाल 8, यूएसनगर में 4 जबकि निजि लैब में 2 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। प्रदेश में अभीतक 20636 कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है। वही 33650 लोग अभी भी क्वांरटाइन प्रक्रिया से गुजर रहे है।