Career in Yoga: योग में करियर बनाने का अच्छा मौका, जानें कैसे बनाएं करियर

आज वह दौर चल रहा है जिसमें लोग अलग-अलग सेक्टर्स में अपना अच्छा करियर (career) बना रहे हैं। वहीं अगर आप योग के क्षेत्र में करियर बनाने के इच्छुक हैं तो देश में कई ऐसे संस्थान (Institute) हैं जो योग में अलग-अलग स्तर पर कोर्स कराते हैं। ये कोर्स सर्टिफिकेट (certificate course) से लेकर पीएचडी
 | 
Career in Yoga: योग में करियर बनाने का अच्छा मौका, जानें कैसे बनाएं करियर

आज वह दौर चल रहा है जिसमें लोग अलग-अलग सेक्टर्स में अपना अच्छा करियर (career) बना रहे हैं। वहीं अगर आप योग के क्षेत्र में करियर बनाने के इच्छुक हैं तो देश में कई ऐसे संस्थान (Institute) हैं जो योग में अलग-अलग स्तर पर कोर्स कराते हैं। ये कोर्स सर्टिफिकेट (certificate course) से लेकर पीएचडी तक हैं। इन्हें करने के बाद आप योग को बतौर करियर अपना सकते है।
Career in Yoga: योग में करियर बनाने का अच्छा मौका, जानें कैसे बनाएं करियर
योग से संबंधित कोर्स करने के बाद आप योग टीचर (yoga teacher) और थेरपिस्ट (therapist) बन सकते हैं। इसके अलावा, तमाम अस्पतालों में भी नौकरी मिल सकती है। जॉब के अलावा अपना संस्थान भी खोला जा सकता है। अगर स्टूडेंट सिर्फ डिग्री लेकर आगे की पढ़ाई जारी नहीं रखना चाहता तो भी योगा इंस्ट्रक्टर (yoga instructor) बन सकता है। इसके अलावा योग में रिसर्च भी कर सकते हैं।

योग का कोर्स करने के लिए शैक्षणिक योग्यता
पीजी डिप्लोमा कोर्स करने के लिए आमतौर पर योग्यता किसी भी फील्ड में कम-से-कम 50 फीसदी अंकों के साथ ग्रैजुएशन है। योग में डिग्री कोर्स भी उपलब्ध है। आप बीएससी इन योगा साइंस कर सकते हैं पर इसके लिए 12वीं में फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायॉलजी का होना जरूरी है। इसके अलावा जो लोग सिर्फ योग सीखना चाहते हैं, उनके लिए 2-3 महीने के सर्टिफिकेट कोर्स भी हैं।

इन इंस्टिट्यूट से कर सकते हैं कोर्स
1. मोरारजी देसाई नैशनल इंस्टिट्यूट ऑफ योगा, नई दिल्ली
वेबसाइट : yogamdniy.nic.in
सर्टिफिकेट कोर्स
अवधि : 3 महीने
क्लासेज : हफ्ते में 3 दिन
योग्यता : 12वीं, सीट : 50
कब : कोर्स साल भर चलता रहता है। बैच की जानकारी ले सकते है।

पीजी डिप्लोमा कोर्स
अवधि : 1 साल
योग्यता : ग्रैजुएशन, सीट : 115
कब : 10 जुलाई से एडमिशन शुरू होंगे। अप्लाई करने की लास्ट डेट है 4 अगस्त।

डिग्री कोर्स
अवधि : 3 साल
योग्यता : 12वीं, सीट : 60
कब : एडमिशन मार्च-अप्रैल में होता है।

2. स्वामी विवेकानंद योगा अनुसंधान संस्थान, बेंगलुरु
वेबसाइट : svyasa.edu.in
योगा इंस्ट्रक्टर कोर्स
अवधि : 1 महीना
योग्यता : 12वीं

बीएससी इन योगा
अवधि : 3 साल
योग्यता : 12वीं

पीजी डिप्लोमा इन योगा थेरपी
अवधि : 15 महीने
योग्यता : ग्रैजुएशन

एमएससी इन योगा
अवधि: 2 साल
योग्यता : ग्रैजुएशन

3. बीएचयू
वेबसाइट : www.bhu.ac.in
डिप्लोमा इन नेचरोपैथी एंड योगा
अवधि : ढाई साल
योग्यता : 12वीं

4.आईपी यूनिवर्सिटी
वेबसाइट : www.ipu.ac.in/
बीएससी इन योगा
अवधि : 3 साल
योग्यता : 12वीं

5.बिहार स्कूल ऑफ योगा
वेबसाइट : biharyoga.net
सर्टिफिकेट कोर्स
अवधि : 2 और 4 महीने
योग्यता : 10वीं

डिप्लोमा कोर्स
अवधि : 1 साल
योग्यता : 12वीं
                    http://www.narayan98.co.in/
Career in Yoga: योग में करियर बनाने का अच्छा मौका, जानें कैसे बनाएं करियर                    https://youtu.be/yEWmOfXJRX8