Career in Lab Technician: कोरोना के चलते जल्‍द होगी लैब टेक्नीशियन की नियुक्ति, जानें पदों की संख्‍या 

इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) के आदेश के बाद प्रदेश में 729 लैब टेक्नीशियन की फौरी तौर पर नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया है। हाईकोर्ट ने कहा है कि यह आदेश कोविड-19 से उत्पन्न आपात स्थिति को देखते हुए किया गया है। वैसे इनका अंतिम निर्णय हाईकोर्ट में लंबित याचिका (Pending petition) पर निर्भर
 | 
Career in Lab Technician: कोरोना के चलते जल्‍द होगी लैब टेक्नीशियन की नियुक्ति, जानें पदों की संख्‍या 

इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) के आदेश के बाद प्रदेश में 729 लैब टेक्नीशियन की फौरी तौर पर नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया है। हाईकोर्ट ने कहा है कि यह आदेश कोविड-19 से उत्पन्न आपात स्थिति को देखते हुए किया गया है। वैसे इनका अंतिम निर्णय हाईकोर्ट में लंबित याचिका (Pending petition) पर निर्भर करेगा।
Career in Lab Technician: कोरोना के चलते जल्‍द होगी लैब टेक्नीशियन की नियुक्ति, जानें पदों की संख्‍या 
न्यायमूर्ति सौरभ श्याम शमशेरी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (video conferencing) पर सुनवाई करते हुए 26 जुलाई 2019 को पारित अपने अंतरिम आदेश को संशोधित करते हुए लैब टेक्नीशियनों (Lab technicians) की नियुक्ति प्रक्रिया को पूरा करने का आदेश जारी किया है। इसके साथ ही याचिका की अंतिम सुनवाई 13 जुलाई को रखी है। कोर्ट ने कहा कि इसके बाद किसी भी पक्ष को आगे  अवसर नहीं मिलेगा। 

राज्य सरकार ने हाईकोर्ट में अर्जी देकर कहा था कि कोरोना महामारी (Corona epidemic) के कारण बड़े पैमाने पर लैब टेस्टिंग (Lab testing) की आवश्यकता है, इस दौरान सरकार के पास लैब टेक्नीशियनों की कमी है। इसके लिए लैब टेक्नीशियन के 921 पदों पर भर्ती प्रक्रिया को शुरू किया गया था लेकिन उस पर हाईकोर्ट ने अंतरिम आदेश से रोक लगा दी है। वर्तमान स्थिति को देखते हुए सरकार ने हाईकोर्ट में अंतरिम आदेश को संशोधित करने की गुहार लगाई थी।