हल्द्वानी-कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य का बयान इन सीटों पर होगी भाजपा की जीत, कल होगी मतगणना

हल्द्वानी-न्यूज टुडे नेटवर्क- निकाय चुनाव के लिए मतदान समाप्त होने के बाद कल प्रत्याशियों के किस्मत का फैसला हो जायेगा। कल सुबह आठ बजे से मतणना शुरू की जायेगी। यह तो कल तय होगा कि किसके सिर पर ताज सजा और कौन मायूस हुआ। कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने अपने एक बयान में कहा कि
 | 
हल्द्वानी-कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य का बयान इन सीटों पर होगी भाजपा की जीत, कल होगी मतगणना

हल्द्वानी-न्यूज टुडे नेटवर्क- निकाय चुनाव के लिए मतदान समाप्त होने के बाद कल प्रत्याशियों के किस्मत का फैसला हो जायेगा। कल सुबह आठ बजे से मतणना शुरू की जायेगी। यह तो कल तय होगा कि किसके सिर पर ताज सजा और कौन मायूस हुआ। कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने अपने एक बयान में कहा कि निकाय चुनावों में भाजपा परचम लहरायेगी। उन्होंने कहा कि सरकार के विकास कार्यों को देखते हुए रविवार को जनता ने फैसला सुनाया है। उन्होंने कहा कि भाजपा नगर पंचायत, नगर पालिका और निगम तीनों में अपनी जीत दर्ज करेंगी। उन्होंने कहा कि जनता को विकास कार्य चाहिए न कि भाषणबाजी। भाजपा सरकार ने राज्य में विकास के कई कार्य किये है। जिसका फायदा उन्हें निकाय चुनाव के परिणाम से मिलेगा। उन्होंनेे हल्द्वानी से भाजपा के मेयर पद प्रत्याशी डा. जोगेन्द्र रौतेला की जीत निश्चित मानी है।

हल्द्वानी-कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य का बयान इन सीटों पर होगी भाजपा की जीत, कल होगी मतगणना

कल होगी मतगणना

गौरतलब है कि निकाय चुनाव का मतदान रविवार को समाप्त हो गया। मंगलवार सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हो जायेगी। नगर निगम हल्द्वानी की मतगणना के लिए 56 टेबिलें लगाई गई है। मतगणना पांच चक्रों में समाप्त की जायेगी।वही लालकुआं के चार टेबल लगाई गई। वहां की मतगणना दो चक्रों में पुरी होगी। कालाढूंगी के लिए दो टेबिल लगाई गई है वहां भी मतगणना दो चक्रों में पुरी होगी। बता दे कि करीब आधे महीने पहले से शुरू हुए निकाय चुनाव का दंगल कल समाप्त हो जायेगा। जिसके लिए निर्वाचन आयोग ने पूरी तैयारी की है।