न्यूज टुडे नेटवर्क। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में किसान आंदोलनों के बीच बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने सोमवार को केंद्र सरकार से तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग की। बसपा सुप्रीमो ने सोमवार को अपने एक ट्वीट में कहा कि बसपा केंद्र सरकार से पुनः अनुरोध करती है कि आंदोलनरत किसानों की मांगों में प्रमुख तीनों कानून वापस ले लिए जाएं।
ताकि 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर किसी नई परंपरा की शुरुआत नहीं हो सके और ना ही दिल्ली पुलिस के मुताबिक कुछ गलत या हो सके बसपा अध्यक्ष इससे पहले भी कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग कर चुकी हैं।