BSNL 4G: बीएसएनएल 4जी सेवाओं को शुरू करने के लिए स्वदेशी कंपनियों को मिलेगा मौका

चायनीज सामान के बहिष्कार (boycott) के चलते बीएसएनएल ने 4जी सेवाओं के लिए नए सिरे से टेंडर प्रक्रिया (tender process) शुरू करने जा रही है। जिसकी वजह से फेज-9 (Phase-9) के लिए किए गए टेंडर को फिलहाल रोक दिया गया है। एक कमेटी गठित हुई है, जिसकी सिफारिश के बाद निर्णय लिया जाएगा। इससे यह
 | 
BSNL 4G: बीएसएनएल 4जी सेवाओं को शुरू करने के लिए स्वदेशी कंपनियों को मिलेगा मौका

चायनीज सामान के बहिष्‍कार (boycott) के चलते बीएसएनएल ने 4जी सेवाओं के लिए नए सिरे से टेंडर प्रक्रिया (tender process) शुरू करने जा रही है। जिसकी वजह से फेज-9 (Phase-9) के लिए किए गए टेंडर को फिलहाल रोक दिया गया है। एक कमेटी गठित हुई है, जिसकी सिफारिश के बाद निर्णय लिया जाएगा। इससे यह बात साफ है कि उपकरण सप्लाई के लिए किसी स्वदेशी कंपनी (Home company) को मौका देने की तैयारी है। ऐसे में यह साफ हो गया है कि 4जी भले देर से आए, लेकिन किसी चीनी कंपनी को मौका नहीं दिया जाएगा।
BSNL 4G: बीएसएनएल 4जी सेवाओं को शुरू करने के लिए स्वदेशी कंपनियों को मिलेगा मौकावर्तमान समय में बीएसएनएल 2जी और 3जी (BSNL 2G and 3G) सेवाएं दे रहा है। यूपी में 11 शहरों में प्रयोग के तौर पर 4जी सेवा दी जा रही है। बीएसएनएल ने 4जी के लिए मार्च में टेंडर प्रक्रिया शुरू की थी। इसी बीच लॉकडाउन हो गया। इसी बीच सीमा विवाद को लेकर भारत और चीनी सेना में हिंसक झड़प के बाद मामला गरमा गया और चीनी सामान का बहिष्‍कार शुरू हो गया। वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने आत्मनिर्भर (self dependent) बनने पर जोर दिया। अब इसी को ध्यान में रखते हुए नए सिरे से स्वदेशी कंपनियों की तलाश की जा रही है। बीएसएनएल के प्रधान महाप्रबंधक एके मिश्रा के अनुसार उपकरणों की खरीद का कार्य दिल्ली स्थित मुख्यालय से होगा। इसके लिए कमेटी (Committee) गठित की गई है। 
                          http://www.narayan98.co.in/
BSNL 4G: बीएसएनएल 4जी सेवाओं को शुरू करने के लिए स्वदेशी कंपनियों को मिलेगा मौका                        https://youtu.be/yEWmOfXJRX8