
बरेली के जिला अस्पताल में कोरोना संक्रमण (Corona infection) की जांच के लिए तैयार की गई बीएसएल-2 लैब का सीएम योगी आदित्यनाथ आज ऑनलाइन लोकार्पण करेंगे। शनिवार से जिला अस्पताल की बीएसएल-2 लैब (BSL-2 Lab) में कोरोना संदिग्ध मरीजों के सैंपल की जांच शुरू हो जाएगी। सीएम के लोकार्पण लिए तैयारी पूरी हो चुकी है।
सीएम योगी का लैब लोकार्पण के लिए बरेली आने का कार्यक्रम (program) तीन जुलाई को था। जो किसी वजह से टल गया। डीएम ने लैब के निर्माण की धीमी रफ्तार को लेकर जेई को चार्जशीट (Chargesheet) और सीएमएस को चेतावनी भी दी थी। शासन ने कोरोना की अधिक जांच करने के मकसद से जिला अस्पताल में बीएसएल-2 लैब तैयार कराई है। शुक्रवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग (Video conferencing) के दौरान सीएम योगी ने शनिवार को लैब का ऑनलाइन लोकार्पण करने की जानकारी प्रशासन को दी। डीएम नितीश कुमार ने बताया कि लैब तैयार है।
http://www.narayan98.co.in/
https://youtu.be/yEWmOfXJRX8