BSF Recruitment 2020: सेना में जाने की सोच रहे हैं तो एक बार यहां भी कर लें आवेदन

BSF Recruitment 2020: बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) ने सब इंस्पेक्टर (मास्टर, इंजन ड्राइवर और वर्कशॉप),...
 | 
BSF Recruitment 2020: सेना में जाने की सोच रहे हैं तो एक बार यहां भी कर लें आवेदन

BSF Recruitment 2020: बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) ने सब इंस्पेक्टर (मास्टर, इंजन ड्राइवर और वर्कशॉप), हेड कांस्टेबल (मास्टर, इंजन ड्राइवर और वर्कशॉप) और सीटी (क्रू) के पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं। इसके तहत कुल 317 पदों पर नियुक्तियां होंगी। इन पदों पर सीधी भर्तियों के आधार पर भर्तियां होंगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को इन पदों पर आवेदन करने के लिए डाक के माध्यम से आवेदन करना होगा। आवेदन स्वीकार होने की अंतिम तिथि 16 मार्च 2020 है। हर तरह के आरक्षण और आयु सीमा में छूट का लाभ केन्द्र सरकार के नियमों के अनुसार दिया जाएगा।
BSF Recruitment 2020: सेना में जाने की सोच रहे हैं तो एक बार यहां भी कर लें आवेदन

यह भी पढ़े देहरादून- भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड में बंपर निकली भर्तियां, आवेदन के लिए कोई फीस नहीं

यह भी पढ़े👉 देहरादून- इंडियन कोस्ट गार्ड में टेक्निकल पदों पर निकली भर्ती, ये है आवेदन की अंतिम तिथि

सब इंस्पेक्टर (मास्टर), पद : 05 (अनारक्षित : 04)
योग्यता : मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं की परीक्षा पास होनी चाहिए।
द्वितीय श्रेणी के साथ मास्टर सर्टिफिकेट प्राप्त होना चाहिए।

सब इंस्पेक्टर (इंजन ड्राइवर), पद : 09 (अनारक्षित : 03)
योग्यता : मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं की परीक्षा उत्तीर्ण हो। इसके साथ ही प्रथम श्रेणी में इंजन ड्राइवर सर्टिफिकेट होना चाहिए।
वेतनमान (उपरोक्त पद) : 35,400 से 1,12,400 रुपये।
आयु सीमा (उपरोक्त पद) : न्यूनतम 22 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष।

सब इंस्पेक्टर (वर्कशॉप), पद : 03
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से मेकेनिकल इंजीनियरिंग विषय में बैचलर डिग्री प्राप्त होनी चाहिए। या
मैकेनिकल/मरीन/ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग विषय में तीन वर्षीय डिप्लोमा होना चाहिए।
वेतनमान : 35,400 से 1,12,400 रुपये।
आयु सीमा : न्यूनतम 20 और अधिकतम 25 वर्ष।

हेड कांस्टेबल (मास्टर), पद : 56 (अनारक्षित : 20)
योग्यता: मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं की परीक्षा पास होने के साथ सेरंग सर्टिफिकेट प्राप्त होना चाहिए।

हेड कांस्टेबल (इंजन ड्राइवर), पद : 68 (अनारक्षित : 24)
योग्यता: मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं की परीक्षा उत्तीर्ण हो। इसके साथ ही द्वितीय श्रेणी में इंजन ड्राइवर सर्टिफिकेट प्राप्त होना चाहिए।

हेड कांस्टेबल (वर्कशॉप), पद : 16 (अनारक्षित : 08)
(पदों का विवरण ट्रेड के अनुसार)
मेकेनिक (डीजल/पेट्रोल इंजन), पद : 07 (अनारक्षित : 02)
इलेक्ट्रिशियन, पद : 02 (अनारक्षित)
एसी टेक्निशियन, पद : 02 (अनारक्षित)
इलेक्ट्रॉनिक्स, पद : 01 (अनारक्षित)
मशीनिस्ट, पद : 01
कारपेंटर, पद : 01
प्लंबर, पद : 02 (अनारक्षित)
योग्यता : मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं या समकक्ष परीक्षा पास हो।
इसके साथ संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट प्राप्त होना चाहिए।

वेतनमान (उपरोक्त तीन पद) : 25,500 से 81,100 रुपये।
आयु सीमा (उपरोक्त तीन पद) : न्यूनतम 20 और अधिकतम 25 वर्ष।

सीटी (क्रू), पद : 160 (अनारक्षित : 65)
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान से दसवीं की परीक्षा उत्तीर्ण होने के साथ ही संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम एक वर्ष का अनुभव होना चाहिए।
वेतनमान : 21,700 से 69,100 रुपये।
आयु सीमा : न्यूनतम 20 और अधिकतम 25 वर्ष।
अधिकतम आयु सीमा में ओबीसी वर्ग को तीन वर्ष, एससी/एसटी वर्ग को पांच वर्ष और दिव्यांगों को दस वर्ष की छूट दी जाएगी।

महत्वपूर्ण तिथियां 
आवेदन स्वीकार होने की अंतिम तिथि : 16 मार्च 2020

यहां से प्राप्‍त करें  भर्ती और आवेदन की अधिक जानकारी
वेबसाइट : www.bsf.nic.in