हल्द्वानी- भोटिया पड़ाव चौकी के सामने सुबह-सुबह इसलिए मची चीख पुकार, गर्भवती महिला हुई लहूलुहान

हल्द्वानी- न्यूज टुडे नेटवर्क: नैनीताल रोड स्थित भोटिया पड़ाव चौकी के सामने आज सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। हादसे में स्कूटी सवार गर्भवती महिला लहूलुहान हो गई। जानकारी मुताबिक भोटिया पड़ाव चौकी के पीछे ठंडी सड़क से होते हुए रीतू सिंह(32) पत्नी अनिल कुमार निवासी दमुआढूंगा मूल निवासी शिकारपुर, बुलंदशहर मेन रोड की ओर
 | 
हल्द्वानी- भोटिया पड़ाव चौकी के सामने सुबह-सुबह इसलिए मची चीख पुकार, गर्भवती महिला हुई लहूलुहान

हल्द्वानी- न्यूज टुडे नेटवर्क: नैनीताल रोड स्थित भोटिया पड़ाव चौकी के सामने आज सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। हादसे में स्कूटी सवार गर्भवती महिला लहूलुहान हो गई। जानकारी मुताबिक भोटिया पड़ाव चौकी के पीछे ठंडी सड़क से होते हुए रीतू सिंह(32) पत्नी अनिल कुमार निवासी दमुआढूंगा मूल निवासी शिकारपुर, बुलंदशहर मेन रोड की ओर आ रही थी। मोड़ काटने के दौरान उनकी स्कूटी अनियंत्रित होकर काठगोदाम की ओर से आरहे एक डंपर की चपेट में आ गई। जिससे महिला स्कूटी समेत कुछ दूरी तक सड़क में घसीट गई। हादसे में रीतू गंभीर रूप से घायल हो गई। जबकि उनके शरीर में कई चोटे भी आगई। जिसके बाद पुलिस द्वारा महिला को पास ही के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वही महिला के पति को भी घटना की जानकारी देदी गई है। फिलहाल रीतू का अस्पताल में उपचार जारी है। डॉक्टरों की माने तो रीतू की हालत में सुधार है। वह पांच माह गर्भवती भी है।

हल्द्वानी- भोटिया पड़ाव चौकी के सामने सुबह-सुबह इसलिए मची चीख पुकार, गर्भवती महिला हुई लहूलुहान
घायल रीतू का खून से सना हेलमेट

हेलमेट ने बचाई जान

पुलिस जानकारी मुताबिक हादसे के दौरान रीतू ने सिर पर हेलमेट पहना हुआ था। जिसकी वजह से इतने बड़े हादसे का शिकार होने के बावजूद उनके सिर पर कोई गहरी चोट नहीं आई है। इस खबर के माध्यम से न्यूज टुडे नेटवर्क का अपने पाठकों से आग्रह है कि ट्रैफिक पुलिस द्वारा बनायें सभी यातायात नियमों का गंभीर रूप से पालन करें। वही दोपहियां वाहन चलाते समय अच्छी कंपनी का हेलमेट जरूर लगाए।