पौड़ी-गणतन्त्र दिवस पर भाई-बहन को मिला राष्ट्रीय पदक, पिता को भी मिल चुका है वीरता पुरस्कार

PAURI-जिले के कल्जीखाल ब्लाक के अन्तर्गत ग्राम टोलू स्व. मनमोहन थपलियाल के दो पौत्रों को गणतन्त्र दिवस के मौके पर राष्ट्रीय पदक से सम्मानित किया गया है। नीरज थपलियाल खुपिया पुलिस में सहायक निदेशक तथा उनकी बहन ताशी थपलियाल भारतीय सेना में कोर ऑफ सिग्नल में सेवारत हैं। सम्मान पदक की जानकारी मेजर ताशी के
 | 
पौड़ी-गणतन्त्र दिवस पर भाई-बहन को मिला राष्ट्रीय पदक, पिता को भी मिल चुका है वीरता पुरस्कार

 PAURI-जिले के कल्जीखाल ब्लाक के अन्तर्गत ग्राम टोलू स्व. मनमोहन थपलियाल के दो पौत्रों को गणतन्त्र दिवस के मौके पर राष्ट्रीय पदक से सम्मानित किया गया है। नीरज थपलियाल खुपिया पुलिस में सहायक निदेशक तथा उनकी बहन ताशी थपलियाल भारतीय सेना में कोर ऑफ सिग्नल में सेवारत हैं। सम्मान पदक की जानकारी मेजर ताशी के पिता ई.सी.एच. पौडी के प्रभारी अधिकारी कर्नल आनंद थपलियाल ने दी।

पौड़ी-गणतन्त्र दिवस पर भाई-बहन को मिला राष्ट्रीय पदक, पिता को भी मिल चुका है वीरता पुरस्कार
उन्होंने कहा कि दोनों भाई बहनों को उनके विशिष्ट कार्यों के लिए विशिष्ट सेवा मेडल से नवाजा गया है। जबकि मेजर ताशी थपलियाल को पूर्व में भी उनके कई उल्लेखनीय कार्यों के लिए पुरस्कृत किया गया है। उन्हें अर्न्तराष्ट्रीय शक्ति सेना में लेबनान में नियुक्ति के दौरान भी दो बार प्रशस्ति पत्र प्राप्त हो चुके हैं। मेजर ताशी को यह प्रेरणा उनके पिता कर्नल आनंद थपलियाल से मिली है, कर्नल आनंद थपलियाल को भी अपनी सेना सेवा के दौरान आतंकियों के साथ एक मुठभेड़ में कार्य को अंजाम तक ले जाने के लिए वीरता पुरस्कार सेना मैडल से सम्मानित किया गया है। उन्होंने कहा कि गढ़वाल के प्रति उनका अत्याधिक प्यार है। वर्तमान में वे पौड़ी में ईसीएचएस के लीक्लीनिक के प्रभारी अधिकारी है तथा अपने अच्छे कार्य के लिए जाने जाते हैं।