ब्रिगेडियर वेंकटेश शर्मा ने किया एनसीसी कैम्‍प का निरीक्षण, केडेटों को कराया जाट सेंटर म्‍यूजियम का भ्रमण

न्यूज टुडे नेटवर्क, बरेली। राजकीय इंटर कालेज में चल रहे 21वीं वाहिनी के एनसीसी कैम्प का आज ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर वेंकटेश शर्मा ने निरीक्षण किया। इस अवसर पर कैम्प कमांडेंट कर्नल अनुराग शर्मा एवं डिप्टी कैम्प् कमांडेंट कर्नल शिशिर अवस्थी ने उनका स्वागत किया। ब्रिगेडियर वेंकटेश शर्मा ने केडिटो को कैम्प में प्राप्त प्रशिक्षण को
 | 
ब्रिगेडियर वेंकटेश शर्मा ने किया एनसीसी कैम्‍प का निरीक्षण, केडेटों को कराया जाट सेंटर म्‍यूजियम का भ्रमण

न्‍यूज टुडे नेटवर्क, बरेली। राजकीय इंटर कालेज में चल रहे 21वीं वाहिनी के एनसीसी कैम्‍प का आज ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर वेंकटेश शर्मा ने निरीक्षण किया। इस अवसर पर कैम्‍प कमांडेंट कर्नल अनुराग शर्मा एवं डिप्‍टी कैम्‍प्‍ कमांडेंट कर्नल शिशिर अवस्‍थी ने उनका स्‍वागत किया।

ब्रिगेडियर वेंकटेश शर्मा ने केडिटो को कैम्‍प में प्राप्‍त प्रशिक्षण को अपने जीवन में उतारने एवं मन लगाकर कार्य करने की प्रेरणा दी एवं कैम्‍प की सभी व्‍यवस्‍थाओं की प्रशंसा की।

सुबेदार मेजर आनंद सिंह ने बताया कि शाम को कैडिटों को जाट रेजीमेंट सेंटर स्थि‍त म्‍यूजियम का भ्रमण कराया गया। यह कैम्‍प 18 फरवीर 2021 तक चलेगा।

कैम्‍प में मेजर एलबी सिंह, ले0 मनु प्रताप, डा0 रीतेश चौरसिया, डा0 श्रद्धा गुप्‍ता, अपर्णा यादव आदि लोग उपस्थित रहे।

WhatsApp Group Join Now
News Hub