रामनगर-धनगढ़ी में पुल को लेकर केन्द्रीय मंत्री से मिले सांसद बलूनी, शीघ्र शुरू होगा निर्माण कार्य

(रामनगर धनगढ़ी मार्ग)-राज्यसभा सदस्य व भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी (National Media Head Anil Baluni) ने केंद्रीय राजमार्ग एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Union Minister for Highways and Transport Nitin Gadkari) से रामनगर बुवाखाल हाईवे पर मोहान के निकट धनगढ़ी नाले के पर पुल बनाने की माग की है। इस पर गडकरी ने
 | 
रामनगर-धनगढ़ी में पुल को लेकर केन्द्रीय मंत्री से मिले सांसद बलूनी, शीघ्र शुरू होगा निर्माण कार्य

(रामनगर धनगढ़ी मार्ग)-राज्यसभा सदस्य व भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी (National Media Head Anil Baluni) ने केंद्रीय राजमार्ग एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Union Minister for Highways and Transport Nitin Gadkari) से रामनगर बुवाखाल हाईवे पर मोहान के निकट धनगढ़ी नाले के पर पुल बनाने की माग की है। इस पर गडकरी ने तत्काल संबंधित अधिकारियों को शीघ्र कार्यवाही का निर्देश दिया। सांसद बलूनी ने गडकरी को गत सरकार में रामनगर और ऋषिकेश में अत्याधुनिक बस पोर्ट के निर्माण की सहमति भी याद दिलायी। जिस पर उन्होंने शीघ्र कार्रवाई कर अवगत कराने को कहा।

रामनगर-धनगढ़ी में पुल को लेकर केन्द्रीय मंत्री से मिले सांसद बलूनी, शीघ्र शुरू होगा निर्माण कार्य

बलूनी ने जताया मंत्री गडकरी का आभार

इस दौरान सासंद बलूनी ने कहा कि रामनगर-मोहान के मध्य धनगढ़ी नामक स्थान पर हर साल बरसात के समय दुर्घटनाएं होती है। इस वर्ष भी बरसात में अनेक वाहन बह गये व तीन व्यक्तियों की मौत हो गई। एनएच 309 पर स्थित यह नाला गढ़वाल-कुमाऊं को रामनगर से जोडऩे वाले महत्वपूर्ण मार्ग पर स्थित है। बरसात के दौरान यात्रियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। उत्तराखण्ड एनएच से भी प्राप्त इस प्रस्ताव को वार्षिक योजना में शामिल किया गया है। बलूनी ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Union Minister for Highways and Transport Nitin Gadkari) का आभार व्यक्त किया कि इस महत्वपूर्ण समस्या का उन्होंने तत्काल समाधान कर एक पुल की स्वीकृति का आश्वासन दिया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि शीघ्र ही इस पुल के निर्माण से संबंधित प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएंगी।