Boycott Chinese Items: यूपी एसटीएफ ने कर्मचारियों को टिकटॉक, यूसी ब्राउजर और शेयर इट समेत 52 चीनी एप को फोन से हटाने का दिया आदेश

गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हिंसक झड़प के बाद से चीन प्रोडक्ट (China product) का विरोध तेजी पर है। उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (Special Task Force) की ओर से आदेश जारी कर कहा गया है कि एसटीएफ के सभी कर्मचारी अपने और अपने परिजनों के मोबाइल से चीनी मोबाइल एप (Chinese mobile
 | 
Boycott Chinese Items: यूपी एसटीएफ ने कर्मचारियों को टिकटॉक, यूसी ब्राउजर और शेयर इट समेत 52 चीनी एप को फोन से हटाने का दिया आदेश

गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हिंसक झड़प के बाद से चीन प्रोडक्‍ट (China product) का विरोध तेजी पर है। उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (Special Task Force) की ओर से आदेश जारी कर कहा गया है कि एसटीएफ के सभी कर्मचारी अपने और अपने परिजनों के मोबाइल से चीनी मोबाइल एप (Chinese mobile app) हटा दें।
Boycott Chinese Items: यूपी एसटीएफ ने कर्मचारियों को टिकटॉक, यूसी ब्राउजर और शेयर इट समेत 52 चीनी एप को फोन से हटाने का दिया आदेशइसमें के समस्त अधिकारी और कर्मचारी को आदेश दिया गया है कि वे अपने व अपने परिजनों के मोबाइल फ़ोन (Mobile phone) से सभी चीनी एंड्राइड एप तत्काल हटा दें। गृह मंत्रालय की ओर से इन एप को इस्तेमाल न करने की सलाह दी गई है। इन सभी एप के द्वारा आपके मोबाइल से आपका व्यक्तिगत एवं अन्य डेटा चुराए जाने की संभावना है।

http://www.narayan98.co.in/

Boycott Chinese Items: यूपी एसटीएफ ने कर्मचारियों को टिकटॉक, यूसी ब्राउजर और शेयर इट समेत 52 चीनी एप को फोन से हटाने का दिया आदेश

https://youtu.be/yEWmOfXJRX8

हाल ही में सुरक्षा एजेंसियों (Security agencies) ने सरकार को  एक लिस्ट भेजी थी। इसमें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग जूम एप, टिकटॉक, यूसी ब्राउजर, एक्सएंडर, शेयर इट और क्लीन मास्टर जैसे कई एप को खतरनाक बताया गया था। केंद्र सरकार (central government) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया था कि इंटेलिजेंस एजेंसियों की ओर से दिया गए प्रस्ताव का समर्थन नेशनल सिक्यॉरिटी काउंसिल सेक्रेटिएट (National Security Council Secretariat) ने भी किया था।