हल्द्वानी- निकाय चुनाव किसी की उड़ेगी पतंग तो कोई बजायेगा घंटी, सिंबल बंटने के बाद चुनाव की सरगर्मिया हुई तेज

हल्द्वानी-न्यूज टुडे नेटवर्क- निकाय चुनाव में एक बार फिर गर्मी बढ़ गई है। आज सभी प्रत्याशियों को चुनाव सिबंल बांट दिये गये है। जिसके बाद प्रत्याशियों ने प्रचार-प्रचार बढ़ा दिया है। वही मान्यता प्राप्त दलों के पस अपने सिंबल है। किसी प्रत्याशी को घंटी तो किसी को गैस चूल्हा, पंतग जैसे चुनाव चिन्ह मिले है।
 | 
हल्द्वानी- निकाय चुनाव किसी की उड़ेगी पतंग तो कोई बजायेगा घंटी, सिंबल बंटने के बाद चुनाव की सरगर्मिया हुई तेज

हल्द्वानी-न्यूज टुडे नेटवर्क- निकाय चुनाव में एक बार फिर गर्मी बढ़ गई है। आज सभी प्रत्याशियों को चुनाव सिबंल बांट दिये गये है। जिसके बाद प्रत्याशियों ने प्रचार-प्रचार बढ़ा दिया है। वही मान्यता प्राप्त दलों के पस अपने सिंबल है। किसी प्रत्याशी को घंटी तो किसी को गैस चूल्हा, पंतग जैसे चुनाव चिन्ह मिले है। जिसके बाद प्रत्याशियों ने अपना प्रचार तेज कर दिया है। अकेले हल्द्वानी नगर निगम में पार्षद के 304 प्रत्याशी और मेयर पद के लिए नौ प्रत्याशी मैदान पर डटे है। निकाय चुनाव में इस बार प्रत्याशी का वोटरों को लुभाना टेडी खीर है। इन दिनों सभी लोग दीपावली की तैयारी में लगे हुए है। ऐसे में वोटरों के पास प्रत्याशियों का दुखड़ा सुनने का समय नहीं है। इसलिए प्रत्याशियों के सामने डबल चुनौती हे।

हल्द्वानी- निकाय चुनाव किसी की उड़ेगी पतंग तो कोई बजायेगा घंटी, सिंबल बंटने के बाद चुनाव की सरगर्मिया हुई तेज

किसको मिला पतंग और कौन बजा रहा घंटी

आज चुनाव आयोग ने सिंबल जारी कर दिये है। समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी शोएब अहमद को चुनाव चिह्न पतंग आवंटित किया है। वही निर्दलीय प्रत्याशी अनिल कुमार सिंह को नारियल, रूपेंद्र नागर को घंटी और ललित डालाकोटी का चुनाव चिह्न गैस का चूल्हा होगा। भाजपा, कांग्रेस, आप और बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशियों को उनके ही चिह्न प्रदान किए गए हैं। जिसके बाद प्रत्याशियों ने जोर-शोर से चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है।