भाजपा मेयर प्रत्याशी डॉ. जोगेन्द्र रौतेला के पास अपना वाहन तक नहीं, जानिए फिर क्या है उनके पास

न्यूज टुडे नेटवर्क, हल्द्वानी : नैनीताल जिले की नगर निगम हल्द्वानी-काठगोदाम में भाजपा की ओर से मेयर पद के प्रत्याशी व निवर्तमान मेयर डा. जोगेन्द्र पाल सिंह रौतेला ने अपना नामांकन पत्र दाखिल कराया। भाजपा प्रत्याशी के साथ कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य भी आए हुए थे। 1971 में काठगोदाम में जन्में डॉक्टर जोगेंद्र सिंह रौतेला
 | 
भाजपा मेयर प्रत्याशी डॉ. जोगेन्द्र रौतेला के पास अपना वाहन तक नहीं, जानिए फिर क्या है उनके पास

न्यूज टुडे नेटवर्क, हल्द्वानी : नैनीताल जिले की नगर निगम हल्द्वानी-काठगोदाम में भाजपा की ओर से मेयर पद के प्रत्याशी व निवर्तमान मेयर डा. जोगेन्द्र पाल सिंह रौतेला ने अपना नामांकन पत्र दाखिल कराया। भाजपा प्रत्याशी के साथ कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य भी आए हुए थे। 1971 में काठगोदाम में जन्में डॉक्टर जोगेंद्र सिंह रौतेला मिलनसार प्रवृत्ति के हैं। डॉ. रौतेला ने रसायन शास्त्र से पीएचडी की शिक्षा हासिल की है। वर्ष 2013 में वह पहली बार हल्द्वानी-काठगोदाम नगर निगम की मेयर सीट पर आसीन हुए थे।

भाजपा मेयर प्रत्याशी डॉ. जोगेन्द्र रौतेला के पास अपना वाहन तक नहीं, जानिए फिर क्या है उनके पास

डॉ. जोगेन्द्र रौतेला की संपत्ति

  • एक लाख की नकदी
  • एक लाख से अधिक का बैंक बैलेंस
  • तीन लाख तीस हजार के आभूषण
  • 30 लाख का मकान
  • अल्मोड़ा जिले में .018 हेक्टेयर जमीन
  • नैनीताल में 2.6 नाली जमीन
  • पत्नी पूजा के पास तीन हजार की नकदी
  • 9 लाख 60 हजार के जेवर
  • पूजा के पास कोई सम्पति नहीं
  • पूजा का बैंक बैलेंस 9 लाख 25 हजार
  • एलआईसी, म्यूचल फंड की और हेल्थ इंश्योरंस पॉलिसी
  • जोगेन्द्र व पूजा के पास कोई वाहन नहीं है।
  • बेटी मान्या के नाम एलआईसी व 6 लाख 40 हजार का जेवर।