रुद्रपुर-भरे बाजार में भाजपा नेता के बेटे ने कांग्रेस कार्यकर्ता पर झोंका फायर मौत, लोगों ने भाजपा नेता को किया अधमरा

रुद्रपुर-न्यूज टुडे नेटवर्क- ऊधमसिंह नगर अपराधों को जिला बनते जा रहा है। यहां बंदूके चलना अब आम बात हो गई है। पिछले महीने ही चौकी के पास कुछ नेताओं में फायरिंग हुई थी। इस दौरान युवक बाल-बाल बचा था। वहीं पिछले दिनों किच्छा में सास-बहू की हत्या कर दी गई। रुद्रपुर के सिडकुल में एक
 | 
रुद्रपुर-भरे बाजार में भाजपा नेता के बेटे ने कांग्रेस कार्यकर्ता पर झोंका फायर मौत, लोगों ने भाजपा नेता को किया अधमरा

रुद्रपुर-न्यूज टुडे नेटवर्क- ऊधमसिंह नगर अपराधों को जिला बनते जा रहा है। यहां बंदूके चलना अब आम बात हो गई है। पिछले महीने ही चौकी के पास कुछ नेताओं में फायरिंग हुई थी। इस दौरान युवक बाल-बाल बचा था। वहीं पिछले दिनों किच्छा में सास-बहू की हत्या कर दी गई। रुद्रपुर के सिडकुल में एक इंजीनियर की हत्या कर दी गई। इसके अलावा पुलिस ने छापेमारी कर एक नेता के घर से अवैध असलहें बरामद किये। ऐसा ही वाक्या आज देखने को मिला। जब पंचायत से लौट रहे एक व्यक्ति को भाजपा के पूर्व सभासद ने अपने परिवार के साथ मिलकर उसपर हमला कर दिया। इसके बाद उसके बेटे ने फायर झोंक दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद हो-हल्ला हो गया। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घायल सुभाष को अस्पताल भेज दिया।

रुद्रपुर-भरे बाजार में भाजपा नेता के बेटे ने कांग्रेस कार्यकर्ता पर झोंका फायर मौत, लोगों ने भाजपा नेता को किया अधमरा

पंचायत से लौट रहा थे डॉक्टर नीरज

बताया जा रहा है कि नीरज बडोई उम्र 45 संजयनगर वार्ड -11 में अपने परिवार के साथ रहता था। इसी वार्ड में भाजपा का पूर्व सभासद सुभाष बिश्वास भी अपने परिवार के साथ रहता है। वार्ड में गठित बाजार कमेटी से कुछ समय पूर्व सुभाष बिश्वास को हटाया गया था लेकिन उसके बाद भी सुभाष ने बाजार कमेटी का 4 लाख रुपये जमा नही किये थे। इसी बात को लेकर आज संजयनगर सब्जी मंडी में कमेटी के लोग पंचायत कर रहे थे जिसमें नीरज भी शामिल था। पंचायत के बाद सभी जाने लगे तो सुभाष, उसका बेटा संजू बिश्वास और संजू के दोस्त गौतम, रंजीत और तपन मौके पर पहुंचे और विवाद के बाद संजू ने तमंचे से डॉक्टर नीरज पर फायर झोंक दिया। इस दौरान गोली उसके सिर पर लग गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। गुस्साएं लोगों ने सुभाष को मौके पर ही पकडक़र उसे पीटकर अधमरा कर दिया जबकि संजू और उसके साथी मौके से फरार हो गए।

WhatsApp Group Join Now
News Hub