हल्द्वानी-भाजपा ने कांग्रेस को दी पटखनी, कांग्रेस के ये दो नेता हुए भाजपा में शामिल

हल्द्वानी-न्यूज टुडे नेटवर्क- नगर निगम चुनाव में शह और मात का खेल जारी है। कभी कांग्रेस तो कभी बीजेपी एक-दूसरे के विकेट गिरा रही है। ऐसे में निकाय चुनाव और भी मजेदार होते जा रहे है। नगर निकाय चुनाव में मतदान का समय जैसे-जैसे करीब आ रहा है, वैसे-वैसे राजनीतिक पार्टियों ने एक-दूसरे को तोडऩा-मरोडऩा
 | 
हल्द्वानी-भाजपा ने कांग्रेस को दी पटखनी, कांग्रेस के ये दो नेता हुए भाजपा में शामिल

हल्द्वानी-न्यूज टुडे नेटवर्क- नगर निगम चुनाव में शह और मात का खेल जारी है। कभी कांग्रेस तो कभी बीजेपी एक-दूसरे के विकेट गिरा रही है। ऐसे में निकाय चुनाव और भी मजेदार होते जा रहे है। नगर निकाय चुनाव में मतदान का समय जैसे-जैसे करीब आ रहा है, वैसे-वैसे राजनीतिक पार्टियों ने एक-दूसरे को तोडऩा-मरोडऩा शुरू कर दिया है। सभी पार्टियों के कार्यकर्ताओं का अपनी पार्टी छोड़ अन्य पार्टी में शामिल होने का सिलसला जोरों पर है। ऐसे में भाजपा ने कांग्रेस के दो नेताओं को अपने पाले में शािमल कर लिया। कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य की उपस्थिति में कांग्रेस के ये दो दिग्गज भाजपा में शामिल हुए।

हल्द्वानी-भाजपा ने कांग्रेस को दी पटखनी, कांग्रेस के ये दो नेता हुए भाजपा में शामिल

कोहली और वर्मा ने छोड़ी कांग्रेस

दमुआढूंगा क्षेत्र में बीजेपी द्वारा आयोजित जनसंपर्क कार्यक्रम में कांग्रेस के क्षेत्र पंचायत सदस्य कृष्णा कोहली और पूर्व वीडीओ वर्मा ने कांग्रेस छोड़ भाजपा की सदस्यता ली है। इससे काग्रेस में हडक़ंप मच गया। कार्यक्रम में मौजूद कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने इस दौरान कहा कि बीजेपी के पूर्व मेयर जोगेन्द्र रौतेला एक स्वच्छ छवि वाले इंसान है। जिनके द्वारा पूर्व में नगर के विकास के लिए बहुत से कार्य किए गए है। जिनका लाभ उनको मतदान के दिन देखने को मिलेगा। उन्होंने रौतेला के लिए वोट मांगे। आर्य ने कहा कि हल्द्वानी में डा. रौतेला के कार्यकाल में विकास हुआ है। आगे भी होगा। बता दें कि भाजपा और कांग्रेस में लगातार एक-दूसरे के विकेट गिराने की होड़ चल रही है। जिससे निकाय चुनाव हर हाल में जीता जा सके

ं।