हल्द्वानी-भाजपा प्रत्याशी रौतेला ने इस तरह बनाया हल्द्वानी को क्लीन और ग्रीन करने का प्लान, पढिय़े 60 वार्डों के लिए क्या है खास

हल्द्वानी-न्यूज टुडे नेटवर्क- निकाय चुनाव में भाजपा के मेयर पद प्रत्याशी डा. जोगेन्द्र पाल सिंह रौतेला अपना जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है। उन्होंने कहा कि अपने कार्यकाल में उन्होंने नगर निगम हल्द्वानी का समूचा विकास किया। साफ-सफाई से लेकर स्ट्रीट लाइटों तक से हल्द्वानी को प्रकाशमय किया। रौतेला ने कहा कि विकास किया है।
 | 
हल्द्वानी-भाजपा प्रत्याशी रौतेला ने इस तरह बनाया हल्द्वानी को क्लीन और ग्रीन करने का प्लान, पढिय़े 60 वार्डों के लिए क्या है खास

हल्द्वानी-न्यूज टुडे नेटवर्क- निकाय चुनाव में भाजपा के मेयर पद प्रत्याशी डा. जोगेन्द्र पाल सिंह रौतेला अपना जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है। उन्होंने कहा कि अपने कार्यकाल में उन्होंने नगर निगम हल्द्वानी का समूचा विकास किया। साफ-सफाई से लेकर स्ट्रीट लाइटों तक से हल्द्वानी को प्रकाशमय किया। रौतेला ने कहा कि विकास किया है। विकास करूगां। उन्होने कहा कि स्ट्रीट लाइटों से लेकर नगर में साफ-सफाई, नालियों का निर्माण और बिजली-पानी की व्यवस्था में काफी सुधार आया। उन्होंने कहा कि आज हल्द्वानी विकास की ओर उनमुख में है। सडक़ों से लेकर पार्कों तक एक अलग ही चमक है। जो वर्षां से खस्ताहाल में पड़े थे। उन्हें एक नया रूप दिया। जनता मेरे विकास कार्यों को देखकर ही वोट करेगी।

हल्द्वानी-भाजपा प्रत्याशी रौतेला ने इस तरह बनाया हल्द्वानी को क्लीन और ग्रीन करने का प्लान, पढिय़े 60 वार्डों के लिए क्या है खास

60 वार्डों को स्ट्रीट लाइटों से जगमगायेंगे का लक्ष्य

भाजपा के मेयर पद प्रत्याशी डा. रौतेला ने कहा कि 60 वार्डों को स्ट्रीट लाइटों से जगमगायेंगे। उन्होंने डोर-टू-डोर कूड़ा कलैक्शन कर हल्द्वानी को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने का वीणा उठाया। उन्होंने हर घर से जैविक और अजैविक कूड़े का पृथककरण का कार्य किया। उन्होंने सुभाष नगर पार्क का सौंदर्यीकरण, गीता भवन पार्क, आवास का सौंदर्यीकरण, एनसी सक्सेना पार्क, हरीश चन्द्र माहेश्वरी पार्क, अम्बेडकर पार्क दमुवाढूंगा गेस्ट हाउस के सामने नैनीताल रोड स्थित पार्क का सौंदर्यीकरण किया। डा. रौतेला ने कहा कि पर्यावरण प्रदूषण को रोकने के लिए और स्वच्छता बनाये रखने के लिए रानीबाग में इलैक्ट्रिक (विद्युत) शवदाह गृह का निर्माण कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल में नगर निगम के माध्यम से 3.40 करोड़ की डीपीआर बनाकर शासन को भेजी गई है। डा. रौतेला ने कहा कि इलैक्ट्रिक (विद्युत) शवगृह बनने से जहां एक ओर वायु प्रदूषण में कमी आयेगी। वही जंगलों पर पडऩे वाला बोझ भी कम होगा। उन्होंंने कहा कि वह हल्द्वानी के चहुंमुंखी विकास के लिए सदैय तत्पर है।

हल्द्वानी-भाजपा प्रत्याशी रौतेला ने इस तरह बनाया हल्द्वानी को क्लीन और ग्रीन करने का प्लान, पढिय़े 60 वार्डों के लिए क्या है खास

हर वार्ड में बनेगा अंडरग्राउण्ड वेस्ट विन

रौतेला ने कहा कि हल्द्वानी को स्वच्छ बनाने के लिए उन्होंने एक अभिनव प्रयोग के रूप में हुडको के सहयोग से 22 अंडरग्राउण्ड वेस्ट विन शहर के मध्य लगाये। ठोस अपशिष्ठ प्रबंध के लिए हुडको द्वारा बेस्ट प्रैक्टिसेस (नवाचार) का पुरस्कार केन्द्रीय शहरी विकास राज्य मंत्री बाबुल सुप्रियो द्वारा प्रदान किया गया। उन्होंने कहा कि अंडर्रग्राउण्ड वेस्टबिन के प्रयोग से यत्र-तत्र फैले हुए कूड़े में भारी कमी आयी है। उन्होंने कहा कि अब नगर निगम में वार्डों की संख्या बढऩे से 60 वार्डों में अंडरग्राउण्ड वेस्ट विन लगाये जायेंगे। जिससे हल्द्वानी को स्वच्छ और सुन्दर बनाया जा सकें। साथ ही हर वार्ड में पार्कों का निर्माण भी कराया जायेगा।