हल्द्वानी- अजय भट्ट कल करेंगे रोड शो, जाने किस समय कहा होगी शुरूआत और कहा होगा समापन

हल्द्वानी- न्यूज टुडे नेटवर्क: लोकसभा नैनीताल उधमसिंहनगर संसदीय सीट पर सभी राजनीति पार्टियां अपना ज़ोर लगाए हुए है। एक ओर जहां सभी पार्टियों का जनसभाओं, नुक्कड़ सभाओं के जरिए जनता से मुलाकात जारी है। वही बीजेपी प्रत्याशी अजय भट्ट कल हल्द्वानी से काशीपुर तक एक विशाल रोड-शो करने जा रहे है। भाजपा द्वारा इस रोड-शो
 | 
हल्द्वानी- अजय भट्ट कल करेंगे रोड शो, जाने किस समय कहा होगी शुरूआत और कहा होगा समापन

हल्द्वानी- न्यूज टुडे नेटवर्क: लोकसभा नैनीताल उधमसिंहनगर संसदीय सीट पर सभी राजनीति पार्टियां अपना ज़ोर लगाए हुए है। एक ओर जहां सभी पार्टियों का जनसभाओं, नुक्कड़ सभाओं के जरिए जनता से मुलाकात जारी है। वही बीजेपी प्रत्याशी अजय भट्ट कल हल्द्वानी से काशीपुर तक एक विशाल रोड-शो करने जा रहे है। भाजपा द्वारा इस रोड-शो को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण की जा चुकी है।  अजय भट्ट के रोड-शो की शुरूआत हल्द्वानी से सुबह साढ़े 9 बजे होगी। जिसके बाद खटीमा नानकमत्ता, रुद्रपुर होते हुए काशीपुर के चैती मंदिर पर समापन होगा।

हल्द्वानी- अजय भट्ट कल करेंगे रोड शो, जाने किस समय कहा होगी शुरूआत और कहा होगा समापन

इन-इन जगहों पर होगा रोड-शो

जानकारी मुताबिक बीजेपी प्रत्याशी अजय भट्ट कल यानी मंगलवार को एक विशाल रोड करने जा रहे है। जिसकी शुरूआत हल्द्वानी से सुबह साढ़े 9 बजे होगी। जो हल्द्वानी से खटीमा तक होगा। जिसके बाद खटीमा से नामकमत्ता फिर सितारगंज, किच्छा के बाद दोपहर में साढ़े 12 बजे रूद्रपुर में रोड-शो किया जाएगा। रूद्रपुर के बाद गदरपुर होते हुए बाजपुर फिर काशीपुर के चैती मंदिर पर शाम पांच बजे रोड-शो का समापन होगा। बदा दें नैनीताल उधमसिंहनगर संसदीय सीट पर मुकाबला काटे का होता जा रहा है। लेकिन जीत किसके पाले पर गिरेगी इस बात का फैसला प्रदेश की जनता 11 अप्रैल को करेगी।

WhatsApp Group Join Now
News Hub